Published: May 24, 2023 02:48:22 pm
Bani Kalra
Royal Enfield Himalayan: ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए रॉयल एनफील्ड भारत में आने वाले कुछ महीनों में कई नई बाइक्स से पर्दा उठाने वाले है। खबर यह भी है कि Royal enfieldभारत में नई himalayan 450 को लॉन्च करने की तैयारी में है।
भारत में Royal enfield himalayan बाइक के खरीदारों की संख्या लगातार बढ़ रही है। कहते हैं जोकि एक बार इस बाइक की राइड कर ले फिर उसका किसी और बाइक को चलाने का मन नहीं करता। ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए रॉयल एनफील्ड भारत में आने वाले कुछ महीनों में कई नई बाइक्स से पर्दा उठाने वाले है। खबर यह भी है कि Royal enfieldभारत में नई himalayan 450 को लॉन्च करने की तैयारी में है। आपको बता दे कि रॉयल एनफील्ड के एमडी सिद्धार्थ लाल ने पिछले साल ही हिमालयन 450 की टेस्टिंग की इमेज शेयर की थी और बताया था कि कंपनी बेहतर एडवेंचर बाइक पर काम कर रही है।