scriptबुलेट ने बिक्री के मामले में बनाया रिकॉर्ड, अक्टूबर में बिकीं 70000 बाइक्स | royal enfield made new record, sell 70000 bike in october | Patrika News
ऑटोमोबाइल

बुलेट ने बिक्री के मामले में बनाया रिकॉर्ड, अक्टूबर में बिकीं 70000 बाइक्स

हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी बिक्री में करीब 72 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई है। पिछले साल अक्टूबर में कंपनी ने इंटरनैशनल

नई दिल्लीNov 02, 2018 / 04:28 pm

Pragati Bajpai

bike

बुलेट ने बिक्री के मामले में बनाया रिकॉर्ड, अक्टूबर में बिकीं 70000 बाइक्स

नई दिल्ली: बाइक चलाने वालों के लिए बुलेट की क्या अहमियत है ये तो सिर्फ एक बाइकर ही समझ सकता है। दूर से ही अपने आने का बिगुल बजा देने वाली ये बाइक एक बार लोगों की पहली पसंद बनी है। अल्ट्रा मॉडर्न तकनीकि वाली नई बाइक्स के आने के बावजूद इस बाइक का जलवा बरकरार रहेगा। यही वजह है कि बुलेट की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है। कंपनी ने गुरुवार को जानकारी दी कि इस साल अक्टूबर में कुल 70,451 यूनिट बिकी हैं। जो कि कंपनी की पिछले साल अक्टूबर में हुई बिक्री से ज्यादा है।

आपको बता दें कि हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी बिक्री में करीब 72 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई है। पिछले साल अक्टूबर में कंपनी ने इंटरनैशनल मार्केट में अपनी 1478 बाइक्स बेची थीं, जबकि इस साल अक्टूबर में मात्र 407 बाइक्स बिकी हैं। लेकिन कंपनी ने एपरने देश में इस साल अक्टूबर में 70,044 बाइक्स बेची हैं। वहीं, पिछले साल यानी अक्टूबर 2017 में 68,014 रॉयल एनफील्ड बाइक्स की बिक्री हुई थी। इस हिसाब से इस साल अक्टूबर की बिक्री में 3 परसेंट की बढ़ोतरी हुई है।

दिवाली धमाका: मोटरसाइकिल या स्कूटर खरीदने पर मिल रहा है 9000 रूपए का डिस्काउंट, जानें पूरा ऑफर

यहां ध्यान देने वाली बात ये भी है कि कंपनी लगातार अपने पोर्टफोलियो को बढ़ा रही है। भारतीय बाजार में कंपनी ने अभी हाल ही में दो नई बाइक्स इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेन्टल जीटी 650 लॉन्च करने वाली है। इंटरसेप्टर 650 को लंबी दूरी को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।

Mclaren ने बनाई दुनिया की सबसे तेज रफ्तार कार, चाह कर भी नहीं खरीद सकते बड़े-बड़े रईस

वहीं, कॉन्टिनेन्टल जीटी 650 कैफे रेसर बाइक है। दोनों बाइक्स में 648cc, ऑइलकूल्ड, पैरलल-ट्विन इंजन दिया गया है। यह इंजन 47bhp की पावर और 52Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स और स्लिपर क्लच से लैस है। ये दोनों बाइक्स अमेरिकी बाजार में लॉन्च हो चुकी हैं।

Home / Automobile / बुलेट ने बिक्री के मामले में बनाया रिकॉर्ड, अक्टूबर में बिकीं 70000 बाइक्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो