scriptBS6 वाली Hero XPulse 200 बाइक की अनऑफिशियल बुकिंग हुई शुरू, जानें टोकन अमाउंट | bs6 Hero XPulse 200 booking started unofficially | Patrika News

BS6 वाली Hero XPulse 200 बाइक की अनऑफिशियल बुकिंग हुई शुरू, जानें टोकन अमाउंट

locationनई दिल्लीPublished: Mar 05, 2020 11:26:40 am

Submitted by:

Pragati Bajpai

हालांकि हीरो मोटोकॉर्प ने इस बारे में कोई भी जानकारी आधिकारिक रूप से नहीं दी लेकिन खबरों की मानें तो बीएस6 बाइक्स की लॉन्चिंग के साथ इसका carbureted वेरिएंट बंद कर दिया जाएगा।

Hero XPulse 200

Hero XPulse 200

नई दिल्ली: Hero XPulse 200 की बुकिंग डीलरशिप पर शुरू हो चुकी है। ये बाइक बुक कराने के लिए 1000 से 2000 रुपए तक टोकन अमाउंटदेना होगा । आपको बता दें कि Hero XPulse 200, bs6 नॉर्म्स के लागू होने के बाद अप्रैल में लॉन्च होगी और इस बाइक के साथ 200cc वाली Xtreme 200R BS6 और Xtreme 200S BS6 लॉन्च होगी।

बंद हो सकती है कॉर्ब्यूरेटेड वेरिएंट- हालांकि हीरो मोटोकॉर्प ने इस बारे में कोई भी जानकारी आधिकारिक रूप से नहीं दी लेकिन खबरों की मानें तो बीएस6 बाइक्स की लॉन्चिंग के साथ इसका carbureted वेरिएंट बंद कर दिया जाएगा।

शुरू हुई Bajaj Dominar 250 BS6 की बुकिंग, मार्च में हो सकती है लॉन्च

पहले से कम हो सकती है पॉवर- Hero XPulse 200 में फ्यूल-इंजेक्टेड टेक्नोलॉजी दी गई है । जिसकी वजह से इसकी पॉवर BS4 वेरिएंट की पॉवर 18.4PS और 17.1Nm संस्पेंशन की बात करें तो BS4 वेरिएंट की तरह नई बाइक का सस्पेंशन भी पहले जैसा होगा । इस बाइक में 21-इंच के फ्रंट और 18-इंच के रियर स्पोक व्हील्स जैसे अंडरपिनिंग का इस्तेमाल होगा। यहां तक कि सिंगल-चैनल ABS के साथ फ्रंट और रियर DISC सेटअप को ले जाने की उम्मीद है।

कल लॉन्च होगी Honda CRF1100l Africa, लॉन्चिंग से पहले जानें इस बार क्या होगा खास

कीमत में होगा इजाफा- इस बाइक में हालांकि कंपनी सिर्फ इंजन में बदलाव कर रही है। लुक्स और डिजाइन के लिहाज से ये बाइक पहले की तरह ही रहेगी, लेकिन इसकी कीमत में इजाफा होगा । नई bs6 हीरो एक्सपल्स की कीमत में 10-15 हजार तक का इजाफा हो सकता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो