scriptभारत में पेश हुई BS6 Kawasaki Ninja 650, नये लुक के साथ मिलेगा नया इंजन | BS6 Kawasaki Ninja 650 Showcased In India | Patrika News

भारत में पेश हुई BS6 Kawasaki Ninja 650, नये लुक के साथ मिलेगा नया इंजन

Published: Jan 23, 2020 11:56:36 am

Submitted by:

Vineet Singh

ख़ास बात ये है कि कंपनी ने इस बाइक के इंजन को अपडेट किया है साथ ही साथ इस बाइक के लुक और एक्सटीरियर में भी बदलाव किये गए हैं जिससे ये पहले से कहीं ज्यादा आकर्षक हो गई है।

नई दिल्ली : दिग्गज टू-व्हीलर्स ( Two wheelers ) निर्माता कंपनी कावासाकी ( Kawasaki ) ने अपनी BS6 Kawasaki Ninja 650 बाइक को भारत में पेश कर दिया गया है। ख़ास बात ये है कि कंपनी ने इस बाइक के इंजन को अपडेट किया है साथ ही साथ इस बाइक के लुक और एक्सटीरियर में भी बदलाव किये गए हैं जिससे ये पहले से कहीं ज्यादा आकर्षक हो गई है। इस बाइक में बहुत सारे अपडेटेड फीचर्स भी दिए गए हैं।

Mg Motors ने पेश की अपनी Electic Suv Zs , सिंगल चार्ज में चलेगी 340 किमी

आपको बता दें कि कंपनी ने इस बाइक को नये एमिशन नॉर्म्स वाले BS6 इंजन के साथ मार्केट में उतारा है क्योंकि जल्द ही देश भर में सिर्फ BS6 इंजन वाले वाहन चलेंगे और इसकी डेडलाइन भी अब नज़दीक आ गयी है। ऐसे में जितनी भी भारतीय और विदेशी ऑटोमोबाइल कंपनियां हैं वो सभी अपने वाहनों को BS6 इंजन से अपडेट करने में लग गई हैं।

BS4 Ninja 650 के स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 5.89 लाख रुपये और KRT एडिशन की कीमत 5.99 लाख रुपये है। Kawasaki ने अपनी नई Ninja 650 वेरिएंट्स की कीमत 6.45 लाख रुपये और 6.75 लाख रुपये (एक्स शोरूम) के बीच रखी है। Ninja 650 को कंपनी फरवरी में लॉन्च कर सकती है। Kawasaki ने पहले ही भारत में 2020 Z900 और Z650 को पेश किया है। दोनों ही मोटरसाइकिल्स को कंपनी अगले कुछ महीनों में लॉन्च कर सकती है।

Kawasaki ने अपनी नई Ninja 650 के BS6 पावर आउटपुट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन इसमें मिलने वाली पावर और टॉर्क समान Z650 के इंजन जैसी हो सकती है। इसमें 649 cc का पैरेलेल-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 8000rpm पर 68PS की पावर और 6700rpm पर 64 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यानी पावर समान ही रह सकती है और टॉर्क में 1.7 Nm की गिरावट देखी जा सकती है, साथ ही 200 rpm ज्यादा देखा जा सकता है। हमें उम्मीद है कि BS4 Ninja 650 में 6-स्पीड गियरबॉक्स और असिस्ट और स्लिपर क्लच दिया गया है।

पहले ही दिन Kia Carnival MPV को मिली 1410 बुकिंग्स, 5 फरवरी को होगी भारत में लॉन्च

इस नए इंजन के अलावा 2020 Ninja 650 में कुछ कॉस्मैटिक अपडेट्स भी दिए गए हैं। इसमें कंपनी नई फेयरिंग और फ्रंट एंड समान Ninja 400 और Ninja ZX-6R जैसा दिया गया है। इसके साथ ही इसमें दो नए कलर्स – व्हाइट ब्लैक और ग्रीन KRT एडिशन दिया गया है। इस मोटरसाइकिल में कंपनी ट्विन LED हेडलैंप्स के साथ एक 4.3 इंच का कलर TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी दे सकती है, जिसे आप Kawasaki Rideology के जरिए अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं। इसके साथ ही 2020 Ninja 650 में चौड़े Dunlop Sportmax Roadsport 2 टायर्स दिए गए हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो