scriptबाइक को एक्सीडेंट से बचाता है ABS, मार्केट में मौजूद हैं इस फीचर से लैस बाइक की लंबी रेंज | Buy ABS Bikes At Very Cheap Price | Patrika News

बाइक को एक्सीडेंट से बचाता है ABS, मार्केट में मौजूद हैं इस फीचर से लैस बाइक की लंबी रेंज

Published: Feb 13, 2020 12:00:18 pm

Submitted by:

Vineet Singh

अगर आपकी बाइक में ABS ( एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम ) लगा हो तो अचानक से ब्रेक लगाने के बाद भी आप स्टेबल रहते हैं। तो ऐसे में आज हम आपको भारत में मिलने वाली कुछ लो बजट बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप आसानी से अफोर्ड कर सकते हैं।

ABS

ABS

नई दिल्ली: बाइक राइडर्स के सामने कई बार ऐसी स्थिति बन जाती है जब उन्हें तेज़ रफ़्तार में ब्रेक लगाना पड़ जाता है, इस स्थिति में बाइक या तो रुक जाती है या डिस्बैलेंस होकर जमीन पर फिसल जाती है जिससे आप एक्सीडेंट का शिकार हो जाते हैं। अगर आपकी बाइक में ABS ( एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम ) लगा हो तो अचानक से ब्रेक लगाने के बाद भी आप स्टेबल रहते हैं। तो ऐसे में आज हम आपको भारत में मिलने वाली कुछ लो बजट बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप आसानी से अफोर्ड कर सकते हैं।

26 फरवरी को लॉन्च होगी Toyota Vellfire MPV, जानें फीचर्स और कीमत

Suzuki Gixxer 155 : सुजुकी की ये 155 सीसी की सिंगल सिलेंडर इंजन बाइक 14.8 bhp पावर और 14 Nmका टॉर्क जनरेट करती है। इस बाइक की कीमत 87,250 रूपए है। इसे इंडिया की सबसे सस्ती abs फीचर वाली बाइक माना जाता है।

TVS Apache RTR 180 : RTR 180 में ड्युअल एबीएस सिस्टम लगाया गया है। इस बाइक में 177.4ccका इंजन लगा है जो 16.62 bhp और 15.5 Nm का टॉर्क जनरेट करती है।इस बाइक की कीमत 99,880 रूपए है। इस बाइक के लुक्स इसे बेहद अट्रैक्टिव बनाते हैं। आपको बता दें कि ये डबल ABS के साथ मिलने वाली सबसे किफायती बाइक है।

Hero Xtreme 200R : 200cc इंजन वाली Hero Xtreme 200R Bike इस सेगमेंट की सबसे सस्ती बाइक है। 200cc की इससे सस्ती एबीएस पॉवर्ड बाइक आपको नहीं मिलेगी। एयर कूल्ड इंजन के साथ मिलने इस बाइक की कीमत 88,000 रूपए है।

Toyota Fortuner को टक्कर देगी MG Gloster, 5 फरवरी को दिखेगी की पहली झलक

Honda CB Hornet 160R : 162.7cc वाली होंडा की ये बाइक सुजुकी की Gixxer को सीधी टक्कर देती है। सिंगल सिलेंडर वाली ये बाइक 15.7 bhp पॉवर और 14.5 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इस बाइक की कीमत 90,735 रूपए है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो