11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

मारुति के बाद अब Honda Motorcycle ने बनाया रिकॉर्ड, बेचीं 1 लाख BS6बाइक्स

होंडा मोटरसाइकिल ने इस बात का दावा किया है कि कंपनी ने भारत में बीएस6 उत्सर्जन मानक वाले एक लाख वाहनों को बेचने में सफलता पाई है

less than 1 minute read
Google source verification
honda BS6 BIKES

नई दिल्ली: अभी कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि मारुति ने bs6 नॉर्म्स वाली 5 लाख कारों की बिक्री कर ली है अब इसी संबंध में नई खबर आ रही है कि सिर्फ कारें नहीं बल्कि लोग BS6 वाली बाइक्स भी धड़ल्ले से खरीद रहे हैं। होंडा मोटरसाइकिल ने इस बात का दावा किया है कि कंपनी ने भारत में बीएस6 उत्सर्जन मानक वाले एक लाख वाहनों को बेचने में सफलता पाई है। होंडा ये रिकॉर्ड बनाने वाली पहली दुपहिया वाहन कंपनी बन गई है।

होंडा ने अभी तक भारत में अपने तीन दो पहिया वाहनों एक्टिवा 6जी, एक्टिवा 125 और एसपी 125 को लॉन्च किया है।

BS6 इंजन वाली Honda City की मार्केट में दस्तक, जानें माइलेज से लेकर फीचर्स तक

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, सेल्स एंड मार्केटिंग, यदविंदर सिंह गुलेरिया ने इस उपलब्धि के बारे में कहा कि "होंडा को इस बात पर गर्व है कि डेडलाइन के 6 माह पहले से ही कंपनी बीएस6 वाहनों को बेच रही है।"

आपको बता दें कि कि होंडा ने बाकी कंपनियों से पहले bs6 नॉर्म्स पर काम करना शुरू कर दिया था और अपने वाहनों की बिक्री भी वक्त से पहले शुरू कर दी थी । यही वजह है कि कंपनी को इन वाहनों को बेचने में आशातीत सफलता मिल रही है।

BS6 वाहनों पर मिल रही है वारंटी-

अपने BS6 वाहनों पर 6 साल की पैकेज वॉरंटी प्रदान कर रही है, जो कि दो पहिया वाहन बाजार में पहली बार है। इन 6 सालों में 3 साल कंपनी की स्टैंडर्ड वॉरंटी है और 3 साल वैकल्पिक एक्सटेंडेड वॉरंटी है।

जबरदस्त है नया bs6 Honda Activa 125, 11 सितंबर को होगा लॉन्च

माइलेज में हुआ है सुधार-