
New Hero Passion Pro
नई दिल्ली: Hero MotoCorp ने अपनी hero passion pro को लॉन्च कर दिया है । ये बाइक इस बार नए अवतार में नए रंगो में नजर आने वाली है। रंग के अलावा और भी बहुत कुछ है जो इस नई बाइक में पुराने मॉडल से अलग है। इसीलिए अगर आप खरीदना चाहते हैं तो खरीदने से पहले कंपैरिजन के जरिए जानिए कि नई बाइक में पुरानी से अलग क्या है।
कीमत- बजट सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है इसीलिए हम इस कंपैरिजन की शुरूआत कीमत से कर रहे हैं । नए hero passion pro को ड्रम और disc वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। ड्रम और disc वेरिएंट की कीमत क्रमशः 64,990 रुपये और 67,190 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है, जो कि पुराने बीएस4 मॉडल से 6,790 रुपये और 6,290 रुपये अधिक है।
डिजाइन और कलर-
सबसे पहला अंतर तो कलर का ही है। पहले passion pro ड्युअल-टोन रंग में मिलती थी लेकिन अब नए पैशन प्रो को ट्रिपल-टोन कलर ऑप्शन में उतारा गया है। सिर्फ कलर ही नहीं इस बाइक का डिजाइन भी पहले से अलग है। इसके हेडलाइट, फ्यूल टैंक, रियरव्यू मिरर और टेललाइट के डिजाइन में भी बदलाव किये गए हैं। बाइक के टैंक फ्यूल में लगे नये फेंडर पर पैशन प्रो ( passion pro ) लिखा है।
इंजन- पुराने पैशन प्रो में 109.15 सीसी का बीएस4 इंजन मिलता है। जबकि नई पैशन प्रो 113.2 cc फ्यूल-इंजेक्टेड बीएस6 इंजन से लैस है । ये इंजन 9.15 bhp पॉवर और 9.79 Nmटॉर्क उत्पन्न करता है। हीरो का दावा है की नया मॉडल 5 प्रतिशत अधिक फ्यूल एफिसिएंट है।
फीचर्स- नई पैशन प्रो में स्पेलेंडर आई स्मार्ट वाली स्टार्ट-स्टॉप तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। नए पैशन प्रो का व्हील बेस पुराने से 25 एमएम अधिक लंबा है जो बाइक को अधिक संतुलन प्रदान करेगा। वहीं अगर ग्राउंड क्लीयरेंस की बात करें तो वो भी पुराने मॉडल से कहीं अधिक है। बाइक में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ नया रियल-टाइम माइलेज इंडिकेटर भी दिया गया है।
Updated on:
19 Feb 2020 03:08 pm
Published on:
19 Feb 2020 03:07 pm
बड़ी खबरें
View Allबाइक रिव्यूज
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
