10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मात्र 2100 रुपए में घर ले जा सकते हैं बजाज की ये शानदार बाइक, जानें पूरा ऑफर

Bajaj का शानदार ऑफर मात्र 2100 रुपए में मिल रही है बाइक माइलेज और हैंडलिंग में है जबरदस्त  

2 min read
Google source verification

image

Pragati Vajpai

Aug 29, 2019

bajaj-ct110.jpg

नई दिल्ली: मार्केट में लगातार गाड़ियों की बिक्री कम होती जा रही है, कंपनियों का स्टॉक फैक्ट्रीज में पड़ा है । हम बात कर रहे हैं ऑटोमोबाइल सेक्टर की मंदी की । कंपनियां ग्राहकों को रिझाने के लिए तरह-तरह के ऑफर्स दे रही हैं। इसी कड़ी में Bajaj अब एक शानदार ऑफर लेकर आई है। बजाज ऑटो ने अपनी एंट्री लेवल बाइक्स पर सबसे कम डाउनपेमेंट का ऑफर दिया है। दरअसल बजाज अपनी bajaj ct100 और Platina को 2500 से कम रुपए देकर घर ले जा सकते हैं।

यूनीक पेमेंट प्लान के साथ लॉन्च हुई Revolt RV400 और Revolt RV300, देने होंगे मात्र 2999 रुपए

ये है पूरा ऑफर- सबसे पहले बात करते हैं बजाज CT100 की , 100cc की इस बाइक को आप 21,00 रुपये की डाउन पेमेंट देनी होगी और बाकी बची पेमेंट को आप आसान EMI में दे सकते हैं। CT100 स्पोक की कीमत 32,320 रुपये रखी है। ऑफर के अलावा इस बाइक का वजन, पॉवर और माइलेज इसे खरीदने के बेहतरीन कारण हैं।

जब कार के अंदर हो जाएं लॉक, इन तरीकों से निकलें बाहर

बजाज प्लेटिना 100KS अलॉय - इस ऑफर में दूसरी बाइक बजाज प्लेटिना 100KS अलॉय है। इस बाइक की मार्केट कीमत 39,990 रुपये है। लेकिन फिलहाल इस बाइक को आप मात्र2,495 रुपये की डाउन पेमेंट देकर घर ले जा सकते हैं। बाकी बची हुई पेमेंट आप आसान EMI में दे सकते हैं। पॉवर की बात करें तो इस बाइक में 100cc का इंजन लगा है। एंट्री लेवल की ये बाइक माइलेज, ईजी हैंडलिंग के लिए जानी जाती है।