
नई दिल्ली: हमारे देश में नेता महंगी और बड़ी-बड़ी गाड़ियों के लिए जाने जाते हैं लेकिन आज हम आपको एक ऐसे नेता के बारे में जो बड़ी लंबी 4 व्हीलर नहीं बल्कि मोटरसाइकिल चलाते हैं। ये नेता सालों से अपने राज्य के मुख्यमंत्री है। हम बात कर रहे हैं अरूणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू की ।
पेमा खांडू ने हाल ही में मुख्यमंत्री पेमा खांडू द्वारा राज्य के यिंगकियोंग से पासीघाट तक करीब 120 किलोमीटर का सफर किया गया है। यह एक बाइक ट्रिप थी जिस पर पहाड़ी रास्तों पर प्रदेश के मुखिया बाइक चलाते नजर आते है।
मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने यह बाइक ट्रिप प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के मुहिम के तहत किया है। उन्होंने इसके लिए अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट भी डाला है तथा अपने सफर के बारें में बताया है।
बात करें रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 की, तो यह कंपनी की एक नई मॉडल है जिसे खास तौर पर टूरिंग के लिए लाया गया है। इसके साथ ही कॉन्टिनेंटल जीटी 650 को भी बाजार में उतारा गया है। इस बाइक में 647 सीसी का इंजन लगाया गया है जो 47 बीएचपी का पॉवर व 52 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स लगाए गए है।
दोनों बाइक की कुल मिलाकर अभी तक 15,000 यूनिट बेचीं जा चुकी है।
Updated on:
15 Oct 2019 02:43 pm
Published on:
15 Oct 2019 02:41 pm
बड़ी खबरें
View Allबाइक रिव्यूज
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
