25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Auto expo 2020 में इन बाइक्स के हो रहे हैं चर्चे, जानें क्या है खास

ऑटो एक्सपो में दिखी शानदार बाइक्स इन बाइक्स के हो रहे हैं चर्चे

less than 1 minute read
Google source verification
Hero Electric AE-47

Hero Electric AE-47

नई दिल्ली:auto expo 2020 में अब तक कई कार और बाइक्स को पेश किया जा चुका है लेकिन बाइक्स की बात करें तो कुछ बाइक्स की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है। ऐसी ही बाइक्स के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं।

Hero Electric AE-47-

Hero Electric Motorcycle AE-47 में 4000W की मोटर है, जिसे पावर देने के लिए 48V/3.5 kWh की लिथियम-आयन बैटरी दी गई है। इस बाइक में इको मोड और पॉवर मोड 2 मोड दिये गए हैं। इको मोड पर इस बाइक को 160 kmph की स्पीड से और पॉवर मोड पर इस बाइक को 85 kmph की स्पीड से चलाया जा सकता है। इस बाइक को 4 घंटे में फुलर चार्ज किया जा सकता है।

5 सेकेंड में 100 Kmph की स्पीड पड़क लेगी Mahindra Funster, ऑटो एक्सपो में दिखी झलक

Suzuki Katana-

Suzuki Katana में 999cc का इन-लाइन 4-सिलेंडर वाला इंजन है जो कि 10,000 Rpm पर 147 Bhp की पावर और 9500 Rpm पर 105 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है

ऑटो एक्सपो में Tata Motors ने इन कारों से मचाया तहलका, देखें तस्वीरें

Suzuki Gixxer SF 250 BS6-

Suzuki Gixxer SF 250 में 249cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 26 Bhp की पावर और 22.2 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। गियरबॉक्स की बात करें तो इस बाइक का इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।