
Royal Enfield
नई दिल्ली:royal enfield बाइक्स चलाना हर बाइकर का ख्वाब होता है । ऐसे में अगर आपको पता चले कि कंपनी अपनी कुछ बाइक्स के निर्माण को बंद करने वाली है तो ? चौंक गए लेकिन ये खबर सच है। दरअसल रॉयल एनफील्ड ने 500cc की बाइक्स को बंद करने का फैसला किया है। हालांकि कंपनी ने अभी तक आधिकारिक रूप से इस संबंध में कोई घोषणा नहीं की है। लेकिन इस खबर के आने का बाद Bullet 500, Classic 500 और Thunderbird 500 के भविष्य पर सवालिया निशान लग गया है।
BS-VI नॉर्म्स के लागू होने के चलते लिया फैसला-
अगले साल मार्च महीने से देश भर में केवल BS-6 मानक वाले इंजनों का ही प्रयोग वाहनों में किया जाएगा। रॉयल एनफील्ड कंपनी इन बाइक्स में bs-iv इंजनों का इस्तेमाल करती है लेकिन BS-VI नॉर्म्स के लागू होने के चलते इन बाइक्स के इंजन को अपग्रेड करना होगा। इंजनों को अपग्रेड करने की लागत ज्यादा है और बाइक्स की डिमांड कम । वहीं खबर ये भी है कि इन बाइक्स को अपडेट करने पर बाइक्स की कीमत में भी इजाफा होगा, जिसका असर इनकी बिक्री पर पड़ेगा।
कीमत पर भी पड़ेगा असर-
कीमत की बात की जाए तो बीएस-6 वाली रॉयल एनफील्ड्स की सभी बाइक्स में 10 हजार से 15 हजार रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। जिसके चलते कंपनी को इन बाइक्स को अपग्रेड करने की बजाय बंद करने के फैसले पर विचार कर रही है।
350cc और 650cc वाली बाइक्स होंगी अपडेट-
Royal Enfield अपने 350cc और 650cc की इंजन क्षमता वाली बाइक्स को नए BS6 मानकों के अनुसार अपडेट करेगी क्योंकि इनकी बिक्री काफी अच्छी है। आपको मालूम हों कि इन बाइक्स के बंद होने की खबर ऐसे टाअम पर आ रही है जबकि कंपनी अपनी नेक्सट जनरेशन कांटीनेंटल बाइक्स को अपग्रेड कर रही है।
Updated on:
21 Nov 2019 12:40 pm
Published on:
21 Nov 2019 12:39 pm
बड़ी खबरें
View Allबाइक रिव्यूज
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
