नई यामाहा बोल्ट की लंबाई 90.2 इंच, चौड़ाई 37.2 इंच और ऊंचाई 44.1 इंच है। इस बाइक की सीट की ऊंचाई 27.2 इंच है और इसका ग्राउंड क्लियरेंस 5.1 इंच है। इसमें नई डिजाइन वाले स्पोक वील्स दिए गए हैं जो वजन में काफी हल्के हैं। इसके ब्रिजस्टोन टायर्स सड़क पर मजबूत पकड़ बनाने में मदद करते हैं। शानदार ब्रेकिंग के लिए इसमें 298एमएम के फ्रंट और 298एमएम के ही रियर डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं।