बिलासपुर: 43वां रावत नाच महोत्सव में मुख्यमंत्री होंगे शामिल, महापौर ने तैयारियों का लिया जायजा
- 43वां रावत नाच महोत्सव (43rd Rawat Dance Festival) पर कोरोना का असर दिख रहा है, संक्रमण से बचने सारी सावधानियां बरती जा रही है। हर बार प्रस्तुति देने के बाद दलों के नर्तकों को भोजन का पैकेट बांटा जाता था। लेकिन, इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए भोजन के पैकेट नहीं बांटे जाएंगे।

बिलासपुर. लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान में पांच दिसंबर को आयोजित होने वाले 43वां रावत नाच महोत्सव (43rd Rawat Dance Festival) में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh baghel)शामिल होंगे। महापौर रामशरण यादव और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस पिछड़ा वर्ग कृष्ण कुमार यादव, आयोजन समिति के संयोजक डॉ.कालीचरण यादव, आरजी यादव ने लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान पहुंच कर महोत्सव के लिए चल रहे कार्य का निरीक्षण किया।
कोरोना जांच में जो होंगे पास वही करेंगे रावत नाच
लाल बहादुर शास्त्री (Lal bahadur shastri) स्कूल मैदान में पांच दिसंबर को होने वाला 43वां रावत नाच महोत्सव कड़े नियमों के साथ होगा। इसमें पहले 100 नर्तक दल प्रस्तुति देते थे। लेकिन, इस बार कोरोना (corona in chhattisgarh) को देखते हुए संख्या सीमित कर दी गई है। इससे 70 से 75 दलों की प्रस्तुति होगी। साथ ही मास्क और थर्मल स्क्रीनिंग के बिना नर्तक दल अपनी प्रस्तुति नहीं दे सकेंगे और न ही दर्शकों को इनके बिना प्रवेश मिलेगा।
रावत नाच आयोजन समिति की ओर से मुख्य द्वार पर ही मास्क की व्यवस्था की गई है। इससे प्रवेश से पहले मास्क दिया जाएगा और हाथों को सैनिटाइज करने के बाद एक सैनिटाइजर की बोतल भी अंदर साथ ले जाने के लिए दी जाएगी। ताकि दल के सदस्य समय-समय पर हाथों को सैनिटाइज करते रहें। वहीं थर्मल स्क्रीनिंग के बाद यदि दल के किसी भी सदस्य को बुखार निकलेगा तो उसे दल के साथ अंदर प्रवेश नहीं मिलेगा। साथ ही सभी दलों से अपील भी की जा रही है कि यदि किसी सदस्य को सर्दी-खांसी या बुखार जैसे कुछ लक्षण हैं तो वे उन्हें अपने साथ नहीं लाएं।
बिलासपुर महापौर रामशरण यादव ने बताया कि पांच दिसंबर को रावत नाच महोत्सव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शिरकत करेंगे। शहर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM bhupesh baghel) 3 घंटे रहेंगे। इससे पहले तैयारी का जायजा लिया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान नगर निगम के सभापति शेख नजीरुद्दीन, प्रदेश सचिव महेश दुबे, धर्मेश शर्मा, एम.आई.सी सदस्य राजेश शुक्ला, सीताराम जायसवाल, पार्षद व एम.आई.सी सदस्य अजय यादव, मनीष गढ़ेवाल, बजरंग बंजारे, परदेशी राज, पुष्पेंद्र साहू, जुगल किशोर गोयल, भरत कश्यप धन्नूलाल यादव, चंद्रिका यादव, सतीश यादव, जसवंत यादव आदि उपस्थित थे।
अब पाइए अपने शहर ( Bilaspur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज