scriptयात्रीगण कृपया ध्यान दें: नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 5 ट्रेनें रद्द | 5 Passenger trains cancelled due to non-interlocking work | Patrika News
बिलासपुर

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 5 ट्रेनें रद्द

08237/08238 कोरबा-अमृतसर-बिलासपुर स्पेशल ट्रेन में एक अतिरिक्त सामान्य कोच कोरबा से 16 ,19 नवम्बर और अमृतसर से 18 ,21 नवम्बर को लगाया जाएगा। 05160/05159 दुर्ग-छपरा-दुर्ग स्पेशल ट्रेन में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच दुर्ग से 16 से 24 नवम्बर तक और छपरा से 18 से 26 नवम्बर तक लगाया जाएगा।

बिलासपुरNov 13, 2021 / 12:36 pm

CG Desk

India Railway

India Railway

बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के तिरोड़ा स्टेशन में राजनांदगाव-कलमना तीसरी रेल लाइन व ऑटो सिग्नलिंग कार्य के अंतर्गत इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग कमीशनिंग का कार्य किया जा रहा है । इस काम के कारण 5 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। वही दुर्ग-छपरा-दुर्ग व कोरबा-अमृतसर-बिलासपुर स्पेशल ट्रेन में अतिरिक्त कोच लगेगा। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर सुविधा व अधिकाधिक यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध करने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 2 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों में एक-एक अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है।

29 व 30 नवंबर को रद्द होने वाली ट्रेनें

1. दुर्ग एवं गोंदिया स्टेशनों के मध्य चलने वाली 08741 दुर्ग-गोंदिया मेमू स्पेशल

2. गोंदिया एवं इतवारी स्टेशनों के मध्य चलने वाली 08743 गोंदिया-इतवारी मेमू स्पेशल

3. इतवारी व गोंदिया स्टेशनों के मध्य चलने वाली 08744 इतवारी-गोंदिया मेमू स्पेशल

4. 29 व 30 नवंबर को गोंदिया एवं दुर्ग स्टेशनों के मध्य चलने वाली 08742 गोंदिया-दुर्ग मेमू स्पेशल

5. 29 व 30 नवंबर को शालीमार व पोरबंदर स्टेशनों के मध्य चलने वाली 00914 पार्सल स्पेशल

दुर्ग-छपरा-दुर्ग व कोरबा-अमृतसर-बिलासपुर स्पेशल ट्रेन में अतिरिक्त कोच
लवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर सुविधा व अधिकाधिक यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध करने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 2 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों में एक-एक अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। 08237/08238 कोरबा-अमृतसर-बिलासपुर स्पेशल ट्रेन में एक अतिरिक्त सामान्य कोच कोरबा से 16 ,19 नवम्बर और अमृतसर से 18 ,21 नवम्बर को लगाया जाएगा। 05160/05159 दुर्ग-छपरा-दुर्ग स्पेशल ट्रेन में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच दुर्ग से 16 से 24 नवम्बर तक और छपरा से 18 से 26 नवम्बर तक लगाया जाएगा।

Home / Bilaspur / यात्रीगण कृपया ध्यान दें: नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 5 ट्रेनें रद्द

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो