scriptहटिया-एलटीटी साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 14 नवंबर से, दुर्ग-छपरा-भोपाल स्पेशल ट्रेनों में लगे अतिरिक्त कोच | Hatia-ltt weekly Puja Special train from 14 November | Patrika News
बिलासपुर

हटिया-एलटीटी साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 14 नवंबर से, दुर्ग-छपरा-भोपाल स्पेशल ट्रेनों में लगे अतिरिक्त कोच

इसी प्रकार 08226 एलटीटी- हटिया साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक सोमवार को 14 नवम्बर से 30 नवम्बर तक एलटीटी स रात सवा 12 बजे रवाना होगी। ट्रेन में 6 एसी थ्री, 2 एसी टू टायर, 7स्लीपर, 4 सामान्य एवं 2 जनरेटर कार सहित कुल 21 कोच रहेंगे ।

बिलासपुरNov 11, 2020 / 09:31 pm

Karunakant Chaubey

बिलासपुर. त्योहारों के दौरान रेल यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली 08225 / 08226 हटिया -एलटीटी – हटिया साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 14 नवम्बर से 30 नवम्बर जाएगा। 08225 हटिया – एलटीटी साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को 14 नवम्बर से 28 नवम्बर तक हटिया से सुबह 9.40 बजे रवाना होगी ।

इसी प्रकार 08226 एलटीटी- हटिया साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक सोमवार को 14 नवम्बर से 30 नवम्बर तक एलटीटी स रात सवा 12 बजे रवाना होगी। ट्रेन में 6 एसी थ्री, 2 एसी टू टायर, 7स्लीपर, 4 सामान्य एवं 2 जनरेटर कार सहित कुल 21 कोच रहेंगे । ट्रेन में कंनफर्म टिकट धारियों को ही यात्रा की अनुमति होगी। उक्त ट्रेन वर्तमान में चल रही 02812/02811 हटिया- एलटीटी-हटिया साप्ताहिक पूजा स्पेशल एक्सप्रेस के ठहराव एवं समय सारणी के अनुसार चलेगी ।

अब हर पांच सौ कार्ड पर एक राशन दुकान का फार्मूला, 22 नए दुकानों के लिए 99 आवेदन

ऱेलवे प्रशासन द्वारा ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को कनफर्म बर्थ की सुविधा उपलब्ध करने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 2 स्पेशल ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। 05160/05159 दुर्ग-छपरा-दुर्ग स्पेशल ट्रेन में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच 12 नवंबर से 17 नवंबर लगेंगे। इसीप्रकार 02853/02854 दुर्ग-भोपाल-दुर्ग स्पेशल ट्रेन में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच दुर्ग से 12, 13, 15 व 16 नवम्बर को और भोपाल से 13, 14, 16 व 17 नवम्बर लगेंगे।

Home / Bilaspur / हटिया-एलटीटी साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 14 नवंबर से, दुर्ग-छपरा-भोपाल स्पेशल ट्रेनों में लगे अतिरिक्त कोच

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो