scriptसिर्फ अख़बार नहीं घर-घर का सदस्य है पत्रिका, बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी के लिए कुछ न कुछ खास रहता है | Rajasthan patrika popularity in bilaspur | Patrika News
बिलासपुर

सिर्फ अख़बार नहीं घर-घर का सदस्य है पत्रिका, बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी के लिए कुछ न कुछ खास रहता है

सुबह होते ही परिवार के लोग पत्रिका अख़बार के पन्ने पलटने लगते हैं, सभी लोग अपनी अपनी रूचि के अनुसार ख़बरें, सूचनाये और काम की चीजें खोजने लगते हैं

बिलासपुरSep 26, 2019 / 10:12 pm

Murari Soni

सिर्फ अख़बार नहीं घर-घर का सदस्य है पत्रिका, बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी के लिए कुछ न कुछ खास रहता है

1. राजू मलिक शिव चौक कुरूदंड – पत्रिका अखबार कॉफी अच्छा लगता हैं। नियमित रूप से हम पत्रिका पढ़ते हैं। मिनेस्ट मैगजीन अच्छा लगता हैं।

बिलासपुर. पत्रिका अख़बार सिर्फ ख़बरों के लिए ही नहीं पढ़ते बल्कि ये हमारे घर का सदस्य है, बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी के लिए प्रतिदिन इसमें कुछ न कुछ खास रहता है, सुबह होते ही परिवार के लोग पत्रिका अख़बार के पन्ने पलटने लगते हैं, सभी लोग अपनी अपनी रूचि के अनुसार ख़बरें, सूचनाये और काम की चीजें खोजने लगते हैं
1. राजू मलिक शिव चौक कुरूदंड –
पत्रिका अखबार कॉफी अच्छा लगता हैं। नियमित रूप से हम पत्रिका पढ़ते हैं। मिनेस्ट मैगजीन अच्छा लगता हैं।

सिर्फ अख़बार नहीं घर-घर का सदस्य है पत्रिका, बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी के लिए कुछ न कुछ खास रहता है
2. मधु शर्मा प्रसाद राव कॉलोनी देवरीडीह-
पत्रिका अखबार के हम नियमित रूप से ग्राहक हैं अखबार में प्रकाशित किया गया खबर अच्छा लगता हैं और परिवार मैगजीन बहुत अच्छा लगता हैं।
सिर्फ अख़बार नहीं घर-घर का सदस्य है पत्रिका, बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी के लिए कुछ न कुछ खास रहता है
3. सहोद्रा सोनी प्रसाद राव कॉलोनी देवरीडीह-
पेपर अच्छा लगता हैं घर में बच्चे लोग के लिए लेते हैं। ताकि बच्चों को पेपर से अच्छी जानकारी मिले जो उनके लिए काम आए। मिनेक्सट मैगजीन बहुत अच्छा रहता हैं।

सिर्फ अख़बार नहीं घर-घर का सदस्य है पत्रिका, बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी के लिए कुछ न कुछ खास रहता है
4. गेंदराम वर्मा हनुमान मंदिर के पास देवरीडीह-
पत्रिका अखबार 1 साल से पड़ रहे हैं। बहुत अच्छा है सभी मैगजीन अच्छा रहता हैं।

सिर्फ अख़बार नहीं घर-घर का सदस्य है पत्रिका, बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी के लिए कुछ न कुछ खास रहता है
5. विष्णुदत्त गुप्ता राजेंद्र नगर पोस्ट ऑफिस के पास-
3 साल से रेगुलर पत्रिका पेपर पढ़ रहे हैं इसकी संपादकीय बहुत पसंद है इनकी खबर एकदम सटीक को सत्य रहती है बच्चे लोगों को परिवार व मी नेक्स्ट बहुत पसंद है

सिर्फ अख़बार नहीं घर-घर का सदस्य है पत्रिका, बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी के लिए कुछ न कुछ खास रहता है
6. किरण देवांगन कपिल नगर*-
मीनेक्स्ट सबसे पसंदीदा हैं बाकी सभी खबर सटीक सत्य मिलती

सिर्फ अख़बार नहीं घर-घर का सदस्य है पत्रिका, बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी के लिए कुछ न कुछ खास रहता है
7. सुनीता देवांगन-
3 साल से लगातार पत्रिका पढ़ रहे हैं परिवार हेल्थ बहुत पसंद है

सिर्फ अख़बार नहीं घर-घर का सदस्य है पत्रिका, बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी के लिए कुछ न कुछ खास रहता है
8. किरण कश्यप अंजनी बिहार-
3 साल से लगातार पत्रिका पढ़ रहे हैं बच्चों को मी नेक्स्ट बहुत पसंद है

सिर्फ अख़बार नहीं घर-घर का सदस्य है पत्रिका, बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी के लिए कुछ न कुछ खास रहता है
9. वंदना गांगुली-
4 साल से लगातार पढ़ रही है पत्रिका के अलावा कोई दूसरा अखबार पसंद ही नही

सिर्फ अख़बार नहीं घर-घर का सदस्य है पत्रिका, बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी के लिए कुछ न कुछ खास रहता है
10. हीरा सिंह-
हेल्थ परिशिष्ट अच्छा रहता है लिखावट सही रहता है

Home / Bilaspur / सिर्फ अख़बार नहीं घर-घर का सदस्य है पत्रिका, बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी के लिए कुछ न कुछ खास रहता है

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो