scriptनवरात्र खत्म होते ही चढ़ेगा पारा, चैत्र में पिछले वर्ष 38 तो इस वर्ष 3 डिग्री अधिक 41 है तापमान | temperature to rise after chaitra navratri | Patrika News
बिलासपुर

नवरात्र खत्म होते ही चढ़ेगा पारा, चैत्र में पिछले वर्ष 38 तो इस वर्ष 3 डिग्री अधिक 41 है तापमान

प्रदेश के अन्य शहरों की तुलना में इस वर्ष रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग गर्मी के मामले में अव्वल हैं

बिलासपुरApr 11, 2019 / 02:27 pm

Amil Shrivas

Hot summer

नवरात्र खत्म होते ही चढ़ेगा पारा, चैत्र में पिछले वर्ष 38 तो इस वर्ष 3 डिग्री अधिक 41 है तापमान

बिलासपुर. प्रदेश के अन्य शहरों की तुलना में इस वर्ष रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग गर्मी के मामले में अव्वल हैं वहीं बस्तर संभाग का तापमान चक्रवात के असर से अभी भी नियंत्रण में है। पिछले वर्ष के मुकाबले अगर इस वर्ष चैत्र महीने के मौसम का आंकड़ा लें तो 10 अप्रैल 2018 को पारा 38 डिग्री रिकार्ड किया गया था, जो इस वर्ष 41 डिग्री पर पहुंच गया है।
पारे में 3 डिग्री की वृद्धि उस समय हुई है, जब प्रदेश चक्रवात के प्रभाव में है और शहर से सटे अंबिकापुर के कुछ हिस्सों में आंधी-बारिश के साथ ओला वृष्टि हुए अभी 24 घंटे का समय ही गुजरा है। मौसम विभाग का कहना है कि ग्लोबल वार्मिंग के असर से प्रदेश के मौसम में पिछले दस वर्षों में .05 डिग्री का परिवर्तन प्रति वर्ष देखने को मिल रहा है। प्रदेश के तापमान में भी पिछले 10 वर्षों में तेजी से बदलाव हुआ है।
इसका कारण ना सिर्फ ग्लोवल वार्मिंग है बल्कि प्रदेश में बड़े पैमाने पर खुले थर्मल बेस्ड पावर प्लांटों ने कबाड़ा किया है। इस वर्ष भी पारा के 48 डिग्री पार जाने की संभावना जताई गई है।
ज्ञात हो कि पिछले वर्ष मई में बिलासपुर के पारे ने 49 डिग्री के पार जाकर राष्ट्रीय रिकार्ड बनाया था। इसे लेकर काफी हो-हल्ला मचा था और पारा रिकार्ड करने वाले मीटर में खराबी बताकर इसे बदला भी गया था। गुरुवार को दिन भर खिली तेज धूप ने लोगों को बेहाल कर दिया। विगत कुछ दिनों से बादलों की आंखमिचौली से मिल रही राहत सिरे से नदारद रही। दोपहर के समय शहर के प्रमुख चौक-चौराहे पर सन्नाटा रहा। चैत्र में पारा के 45 डिग्री और जेठ महीने में 48 के पार जाने की संभावना जताई जा रही है।
10 अप्रैल को पिछले 8 वर्षों का पारा एक नजर में

वर्ष अधिकतम न्यूनतम
2012 41.5 24
2013 42.2 24.4
2014 38.8 21
2015 38 23.6
2016 42 24.3
2017 38.6 23.4
2018 38 23.7
2019 41 23

Home / Bilaspur / नवरात्र खत्म होते ही चढ़ेगा पारा, चैत्र में पिछले वर्ष 38 तो इस वर्ष 3 डिग्री अधिक 41 है तापमान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो