बिलासपुर

117 साल पुराना है छत्तीसगढ़ का यह टनल, अब ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क के जरिए होगा संचार…मिलेगी यह स्पेशल सुविधाएं

CG Bhanwar Tonk Tunnel: दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे (एससीईआर) जोन के अंतर्गत बिलासपुर-कटनी रूट पर बनी भनवारटंक रेलवे टनल का निर्माण ब्रिटिश शासन काल में हुआ था।

बिलासपुरMar 15, 2024 / 09:55 am

Khyati Parihar

Bilaspur Bhanwar Tonk Tunnel: दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे (एससीईआर) जोन के अंतर्गत बिलासपुर-कटनी रूट पर बनी भनवारटंक रेलवे टनल का निर्माण ब्रिटिश शासन काल में हुआ था। 1907 में बनी यह टनल जंगल के बीच अंधेरी गुफा का रोमांच पैदा करती है।
लगभग 117 साल पुरानी टनल के साथ अब आधुनिक सुविधाओं का समावेश हो चुका है। भनवारटंक-खोडरी सेक्शन में परिचालन के लिए उचित संचार माध्यम की अनुपलब्धता दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के लिए कई वर्षों से चुनौती रही।
यह भी पढ़ें

CMHO Transfer 2024: छत्तीसगढ़ में 17 जिलों के CMHO व सिविल सर्जन का हुआ तबादला, सरकार ने जारी किया आदेश…देखिए लिस्ट

Heritage Rail Tunnel of Chhattisgarh: डबल लाइन से युक्त इस सेक्शन में चढ़ाई, घने जंगल व अन्य कारणों से किसी भी प्रकार का ब्रेकडाउन होने की स्थिति में संचार का उचित माध्यम नहीं होने से पहले सूचना मिलने में लंबा समय लग जाता है।
इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए मंडल के संकेत एवं दूरसंचार विभाग ने एक अनूठी पहल करते हुए इस सेक्शन में मौजूद भनवारटंक डाउन लाइन टनल के पास एक गुमटी में ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क के जरिये वाई-फ़ाई कॉलिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
यह भी पढ़ें

Petrol-Diesel Price: लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, दो रुपये कम हुए पेट्रोल-डीजल के दाम…फटाफट देखें नई रेट लिस्ट

Home / Bilaspur / 117 साल पुराना है छत्तीसगढ़ का यह टनल, अब ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क के जरिए होगा संचार…मिलेगी यह स्पेशल सुविधाएं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.