scriptPetrol-Diesel Price: लोकसभा चुनाव से पहले पेट्रोल डीजल सस्ता, छत्तीसगढ़ में घटकर इतना हुआ दाम, देखें जिलों में क्या है नई कीमत | Petrol -diesel prices reduced by two rupees before Lok Sabha election | Patrika News
रायपुर

Petrol-Diesel Price: लोकसभा चुनाव से पहले पेट्रोल डीजल सस्ता, छत्तीसगढ़ में घटकर इतना हुआ दाम, देखें जिलों में क्या है नई कीमत

Petrol- Diesel Price 15 March 2024: लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने बड़ी खुशखबरी दी है। जहां पेट्रोल व डीजल के दामों में प्रति लीटर दो रुपए की कटौती की गई है। केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने इसकी पूरी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है।

रायपुरMar 15, 2024 / 09:39 am

Khyati Parihar

petrol_and_diesel_prices_low.jpg
Fall in price of petrol diesel: लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने बड़ी खुशखबरी दी है। जहां पेट्रोल व डीजल के दामों में प्रति लीटर दो रुपए की कटौती की गई है। केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने इसकी पूरी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है।
Government reduced the price of petrol and diesel: उन्होंने लिखा है कि पेट्रोल और डीजल के दाम दो रुपये कम (Petrol Diesel Price) करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि करोड़ों भारतीयों के अपने परिवार का हित और सुविधा सदैव उनका लक्ष्य है। वहीं इस खबर से महंगाई की मार से जूझ रहे जनता को काफी राहत मिली है। बता दें कि नई दरें आज सुबह 6 बजे से ही लागू हो गई है।
यह भी पढ़ें

जवानों, ग्रामीणों की निर्मम हत्या, दर्ज है 108 से ज्यादा केस, अब पुलिस ने दबोचा 8 लाख का ईनामी नक्सली उण्डम को

Petrol and diesel prices low: जानकारी के मुताबिक पेट्रोल की कीमत 100.45 रुपये प्रति/लीटर व डीजल 93.44 रुपये प्रति/लीटर तय की गई है। नई दरों के अनुसार छत्तीसगढ़ में पेट्रोलियम के दाम में अंतर आया हैं। दो रूपये प्रति लीटर की कमी के बाद कोरबा में पेट्रोल के दाम 100.55 रुपये प्रति/लीटर हो गये हैं तो वही बस्तर में कीमत 103.22 रुपये हो गई हैं।
वहीं एक दिन पहले यानी गुरुवार की बात करें तो पेट्रोल की कीमत 102.45 रुपये प्रति/लीटर व डीजल 95.44 रुपये प्रति/लीटर थी।

देखिए नई लिस्ट

petrol_and_diesel_prices_today.jpg
यह भी पढ़ें

सुप्रीम व हाई कोर्ट की तर्ज पर कलेक्टर कोर्ट के लाइव प्रसारण की हुई शुरुआत, प्रदेश का पहला जिला बना सरगुजा

Home / Raipur / Petrol-Diesel Price: लोकसभा चुनाव से पहले पेट्रोल डीजल सस्ता, छत्तीसगढ़ में घटकर इतना हुआ दाम, देखें जिलों में क्या है नई कीमत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो