
Fall in price of petrol diesel: लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने बड़ी खुशखबरी दी है। जहां पेट्रोल व डीजल के दामों में प्रति लीटर दो रुपए की कटौती की गई है। केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने इसकी पूरी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है।
Government reduced the price of petrol and diesel: उन्होंने लिखा है कि पेट्रोल और डीजल के दाम दो रुपये कम (Petrol Diesel Price) करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि करोड़ों भारतीयों के अपने परिवार का हित और सुविधा सदैव उनका लक्ष्य है। वहीं इस खबर से महंगाई की मार से जूझ रहे जनता को काफी राहत मिली है। बता दें कि नई दरें आज सुबह 6 बजे से ही लागू हो गई है।
Petrol and diesel prices low: जानकारी के मुताबिक पेट्रोल की कीमत 100.45 रुपये प्रति/लीटर व डीजल 93.44 रुपये प्रति/लीटर तय की गई है। नई दरों के अनुसार छत्तीसगढ़ में पेट्रोलियम के दाम में अंतर आया हैं। दो रूपये प्रति लीटर की कमी के बाद कोरबा में पेट्रोल के दाम 100.55 रुपये प्रति/लीटर हो गये हैं तो वही बस्तर में कीमत 103.22 रुपये हो गई हैं।
वहीं एक दिन पहले यानी गुरुवार की बात करें तो पेट्रोल की कीमत 102.45 रुपये प्रति/लीटर व डीजल 95.44 रुपये प्रति/लीटर थी।
देखिए नई लिस्ट
Updated on:
15 Mar 2024 09:39 am
Published on:
15 Mar 2024 08:31 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
