7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जवानों, ग्रामीणों की निर्मम हत्या, दर्ज है 108 से ज्यादा केस, अब पुलिस ने दबोचा 8 लाख का ईनामी नक्सली उण्डम को

CG Naxal News: माओवादी विरोधी अभियान के तहत डीआरजी बीजापुर, कोबरा 210 व थाना बासागुड़ा का बल गुण्डम की टीम ने जंगल में घेराबंदी का 8 लाख का ईनामी नक्सली DVCM सुधाकर ऊर्फ उण्डम को (Naxalite Arrested) गिरफ्तार किया है

less than 1 minute read
Google source verification
naxal_arrested.jpg

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला बीजापुर में चलाए जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत डीआरजी बीजापुर, कोबरा 210 व थाना बासागुड़ा का बल गुण्डम की टीम ने जंगल में घेराबंदी का 8 लाख का ईनामी नक्सली DVCM सुधाकर ऊर्फ उण्डम को गिरफ्तार किया है।


राउतपारा गगनपल्ली थाना बासागुड़ा निवासी उण्डम के खिलाफ अलग—अलग थानों में 108 से ज्यादा केस दज्र है। वर्ष 1996 में नक्सल संगठन में शामिल हुआ था और वर्ष 1996 से 2000 तक पीएलजीए सदस्य के रूप में संगठन में कार्य किया। इसके बाद वर्ष 2001 से 2005 तक मद्देड़ दलम कमाण्डर के पद पर कार्यरत था।

साल 2006 से 2008 तक पश्चिम बस्तर डिवीजन में सप्लाई टीम का प्रमुख था। वहीं वर्ष 1996 में थाना तारलागुड़ा में हुए नक्सली हमला में शामिल था। मद्देड़ एरिया कमेटी में दलम कमाण्डर के रूप में कार्य करते हुए हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण, लूट, आगजनी, मारपीट, बलवा जैसे कई गंभीर अपराध में शामिल रहा है

अलग थानों में दर्ज 108 प्रकरणों में स्थाई वारंट लंबित है। इनमें थाना मद्देड़ - 38, थाना बासागुड़ा- 27, थाना बीजापुर -27, थाना उसूर -14, थाना ईलमिड़ी - 02 में स्थाई वारंट लंबित है। फिलहाल पकड़े गए नक्सली के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है।