scriptCMHO Transfer 2024: छत्तीसगढ़ में 17 जिलों के CMHO व सिविल सर्जन का हुआ तबादला, सरकार ने जारी किया आदेश…देखिए लिस्ट | Transfer of 17 CMHO and Civil Surgeon in Chhattisgarh | Patrika News
रायपुर

CMHO Transfer 2024: छत्तीसगढ़ में 17 जिलों के CMHO व सिविल सर्जन का हुआ तबादला, सरकार ने जारी किया आदेश…देखिए लिस्ट

CMHO Transfer List 2024: राज्य शासन ने गुरुवार को 17 सीएमएचओ व सिविल सर्जन का ट्रांसफर किया है। इसमें रायपुर जिला अप्रभावित रहा है। मेडिकल अफसरों को भी सीएमएचओ व सिविल सर्जन का प्रभार दिया गया है।

रायपुरMar 15, 2024 / 09:23 am

Khyati Parihar

transfer_breaking.jpg
CG Transfer 2024: राज्य शासन ने गुरुवार को 17 सीएमएचओ व सिविल सर्जन का ट्रांसफर किया है। इसमें रायपुर जिला अप्रभावित रहा है। मेडिकल अफसरों को भी सीएमएचओ व सिविल सर्जन का प्रभार दिया गया है। डॉ. प्रभात श्रीवास्तव बिलासपुर के सीएमएचओ होंगे। अभी वे बिलासपुर के एआरटी सेंटर में सेवाएं दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें

Petrol-Diesel Price: लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, दो रुपये कम हुए पेट्रोल-डीजल के दाम…फटाफट देखें नई रेट लिस्ट

खोखोपारा रायपुर में मेडिकल अफसर डॉ. गार्गी यदु को गरियाबंद सीएमओ का प्रभार दिया गया है। वहीं गरियाबंद के सीएमएचओ डॉ. केसी उरांव को सुकमा जिला अस्पताल भेजा गया है। वे ऑब्स एंड गायनी गया है।
CMHO Transfer List 2024: विशेषज्ञ है और विशेषज्ञ के रूप में सेवाएं देंगे। डॉ. महेश सूर्यवंशी को बालोद सीएमएचओ बनाकर भेजा गया है। अभी वे कवर्धा में सिविल सर्जन हैं। बालोद के वर्तमान प्रभारी सीएमओ डॉ. जेएल उइके को वहीं जिला अस्पताल में बाल एवं शिशु रोग के रूप में पदस्थ किया गया है। पुसौर के मेडिकल अफसर डॉ. वीरेंद्र चंद्रवंशी को रायगढ़ के सीएमओ की जिम्मेदारी दी गई है। डॉ. एफआर निराला को सारंगढ़-बिलाईगढ़ के प्रभारी सीएमएचओ पद से हटाकर वहीं मेडिकल अफसर नियुक्त किया

Home / Raipur / CMHO Transfer 2024: छत्तीसगढ़ में 17 जिलों के CMHO व सिविल सर्जन का हुआ तबादला, सरकार ने जारी किया आदेश…देखिए लिस्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो