1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ACUPRESSURE : इन बिंदुओं को दबाने से सिरदर्द सेकंड भर में होता छूमंतर

एक्यूप्रेशर चीन की पुरातन चिकित्सा पद्धति है। शरीर के खास बिंदुओं पर हल्का सा दबाव डालते ही कई शारीरिक समस्याओं से राहत तुरंत या जल्दी मिल जाती है।

less than 1 minute read
Google source verification
ACUPRESSURE

जर्नल अल्टरनेटिव थैरेपीज में प्रकाशित रिपोर्ट में शोधकर्ताओं ने सिर दर्द से जुड़ी समस्याओं के बारे में बताया है, जिन्हें एक्यूप्रेशर से दूर किया जा सकता है।
सिर दर्द में गर्दन का ऊपरी हिस्सा दबाएं

सिर की हड्डी के नीचे पिछली ओर थोड़ी खाली जगह होती है। इसे दोनों ओर से अंगूठे और उंगली से हल्का प्रेशर दें। उंगली के बीच में तीन इंच का अंतर रखें। इस दौरान दो मिनट तक गहरी सांस लेते रहें। ऐसा कुछ सेकंड के अंतराल पर करें, सिरदर्द से राहत मिल सकती है।
सुबह का सिरदर्द
मिचली, सुबह सुस्ती के साथ सिरदर्द हो तो कलाई के नीचे से जाने वाली हड्डियों के बीच के हिस्से को दबाएं। सर्दी के कारण सिरदर्द होने पर दोनों आंखों के बीच की जगह को अंगूठे से एक से दो मिनट तक दबाएं। इसके बाद दोनों ओर एक साथ अंगूठे से दबाएं। ऐसे 3 से 5 मिनट करने से आराम मिलेगा।
एक्सपर्ट : डॉ. पीयूष त्रिवेदी, एक्यूप्रेशर एक्सपर्ट, जयपुर