
सिगरेट छोड़ते ही खुद की मरम्मत करने लगता है शरीर
किसी भी तरह का धूम्रपान आपको नशे और दुखदायी मौत के अलावा कुछ नहीं देता। ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने अपने यहां सिगरेट छोड़ने को बढ़ावा देने के लिए एक कैंपेन 'क्विट नॉउ' चलाया है जिसमें लोगों को समझाया जा रहा है कि 'हर वह सिगरेट जो आप नहीं पीते हैं वह आपके लिए कितना अच्छा कदम है।' 'स्टॉप स्मोकिंग- स्टार्ट रिपेयरिंग' के संदेश के साथ इस कैंपेन से शरीर की अंदरुनी ताकत को उजागर करती कुछ अच्छी सच्चाइयां सामने आईं। जिन्हें हम भी अपनाकर बढ़ावा दे सकते हैं।
सिगरेट छोड़ने के फायद :
छोड़ने के 8 घंटे बाद - आपके खून में मौजूद अतिरिक्त कॉर्बन मोनोऑक्साइड शरीर से बाहर निकलने लगेगी।
5 दिन में : निकोटिन को शरीर अपने अंदर से निकाल फेंकेगा।
1 हफ्ते में : स्वाद व सूंघने की क्षमता बढ़ने लगेगी।
10 हफ्तों में : आपके फेफड़े खुद की सफाई करने की अपनी कुदरती ताकत प्राप्त करने लगेंगे।
3 महीनों में : आपके फेफड़ों की ताकत और कार्यक्षमता में सुधार होगा।
12 महीनों में : दिल की बीमारियों का जोखिम घटकर आधा हो जाएगा।
1 साल के बाद : आप हजारों रुपयों की बचत कर उसे किसी अच्छे काम में खर्च कर पाएंगे।
5 साल के बाद : दिल और फेफड़ों की घातक बीमारियां आप पर हावी नहीं हो पाएंगी।
Published on:
08 Jan 2019 11:12 am
बड़ी खबरें
View Allबॉडी एंड सॉल
स्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
