scriptखांसी-जुकाम दबाने से बढ़ेगी ये बीमारी | Asthma will increase by pressing cough and cold | Patrika News

खांसी-जुकाम दबाने से बढ़ेगी ये बीमारी

locationजयपुरPublished: Mar 09, 2019 02:53:36 pm

यह रोग आजकल बच्चों में एक बड़ी समस्या है

asthma-will-increase-by-pressing-cough-and-cold

यह रोग आजकल बच्चों में एक बड़ी समस्या है

अस्थमा या दमा वह स्थिति है जिसमें फेफड़ों से हवा का आवागमन करने वाली नलियां सिकुड़ जाती हैं और उनमें सूजन आ जाती है जिससे लगातार खांसी, सांस लेने में तकलीफ या सीटी की आवाज व कमजोरी आदि हो जाती हैं। अस्थमा में फेफड़ों की कार्यक्षमता में भी कमी आ जाती है।

बच्चों में उपरोक्त लक्षणों के साथ दौडऩे-भागने में होने वाली खांसी भी अस्थमा का लक्षण हो सकती है। यह रोग आजकल बच्चों में एक बड़ी समस्या है जो खांसी, जुकाम को बार-बार दबाने से होता है। होम्योपैथिक दवाओं व परहेज से इसे ठीक किया जा सकता है।

परहेज : मैदे से बनी चीजें व फास्ट फूड न खाएं। बच्चों को चॉकलेट न दें। हरी सब्जियों से बने सूप व अन्य गर्म तरल पदार्थों का सेवन अधिक करें। ठंडी व खट्टी चीजों को प्रयोग में न लें। सर्द हवाओं और धूल-मिट्टी से बचें। बिल्ली, कुत्ता आदि पालतू जानवरों से दूरी बनाए रखें। परफ्यूम, धुआं व फिनाइल आदि से दूर रहें। इस रोग में विशेषज्ञ मरीज के लक्षणों के आधार पर इलाज करते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो