21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलग-अलग रोगों में फायदेमंद आयुर्वेदिक तेल

अलग-अलग रोगों में फायदेमंद आयुर्वेदिक तेल

2 min read
Google source verification
 Ayurvedic oil

बहुत कम लोग ही जानते हैं कि आयुर्वेद में कुछ खास तेल बताए गए हैं जो अलग-अलग रोगों में इस्तेमाल किए जाते हैं। जानते हैं ऐसे ही कुछ खास तेलों के बारे में...

 Ayurvedic oil

इरमेदादि तेल - इस तेल का इस्तेमाल ओरल प्रॉब्लम जैसे मसूढ़ों के रोग, मुंह में दुर्गंध आने की समस्या, जीभ और होठों से जुड़े रोग आदि। इसके इस्तेमाल के लिए तेल को मुंंह में भरें और कुल्ला करें।

 Ayurvedic oil

महाभृंगराज तेल - इसका इस्तेमाल बालोंं की समस्या से राहत के लिए किया जाता है खासकर गंजेपन की समस्या में। इस्तेमाल करने के लिए महाभृंगराज तेल को सिर पर हल्के हाथ से मसाज करें। ऐसा नियमित तौर पर करने से हेयरफॉल की समस्या दूर होने के साथ बाल लंबे और घने होने शुरु हो जाते हैं।

 Ayurvedic oil

नारायण तेल - इसका इस्तेमाल हड्डी में दर्द, लकवा, कब्ज, बहरापन, कमर दर्द में किया जाता है। राहत पाने के लिए इससे शरीर की मालिश करें। या फिर दूध में १-२ डालकर भी पी सकते हैं।

 Ayurvedic oil

चंदनबला लाशादि तेल - इस तेल का इस्तेमाल कई रोगों में किया जाता है जैसे-श्वांस रोग, टीबी, शारीरिक कमजोरी, रक्तपित्त, नेत्रदाह, सूजन आदि। इसके फायदे के लिए सुबह और शाम शरीर की मालिश करें।