
बहुत कम लोग ही जानते हैं कि आयुर्वेद में कुछ खास तेल बताए गए हैं जो अलग-अलग रोगों में इस्तेमाल किए जाते हैं। जानते हैं ऐसे ही कुछ खास तेलों के बारे में...

इरमेदादि तेल - इस तेल का इस्तेमाल ओरल प्रॉब्लम जैसे मसूढ़ों के रोग, मुंह में दुर्गंध आने की समस्या, जीभ और होठों से जुड़े रोग आदि। इसके इस्तेमाल के लिए तेल को मुंंह में भरें और कुल्ला करें।

महाभृंगराज तेल - इसका इस्तेमाल बालोंं की समस्या से राहत के लिए किया जाता है खासकर गंजेपन की समस्या में। इस्तेमाल करने के लिए महाभृंगराज तेल को सिर पर हल्के हाथ से मसाज करें। ऐसा नियमित तौर पर करने से हेयरफॉल की समस्या दूर होने के साथ बाल लंबे और घने होने शुरु हो जाते हैं।

नारायण तेल - इसका इस्तेमाल हड्डी में दर्द, लकवा, कब्ज, बहरापन, कमर दर्द में किया जाता है। राहत पाने के लिए इससे शरीर की मालिश करें। या फिर दूध में १-२ डालकर भी पी सकते हैं।

चंदनबला लाशादि तेल - इस तेल का इस्तेमाल कई रोगों में किया जाता है जैसे-श्वांस रोग, टीबी, शारीरिक कमजोरी, रक्तपित्त, नेत्रदाह, सूजन आदि। इसके फायदे के लिए सुबह और शाम शरीर की मालिश करें।