14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

B Alert – बिजली का लगे झटका तो इन बाताें का रखें ध्यान

घर में किसी को बिजली का झटका लग जाए, तो घबराकर अफरा-तफरी मचाने की बजाए इन बातों पर अमल करें

less than 1 minute read
Google source verification
 Electric shock

B Alert - बिजली का लगे झटका तो इन बाताें का रखें ध्यान

इलेक्ट्रिक शौक या बिजली का झटका आमतौर पर लोगों को नंगी तार छूने, बिजली का काम करते समय ध्यान न रखने, नंगें पैर बिजली का काम करने से लग ही जाता है।घर में यदि किसी को बिजली का झटका लग जाए, तो घबराकर अफरा-तफरी मचाने की बजाए इन बातों पर अमल करें -

- सबसे पहले मेनस्विच ऑफ करें। जिस पॉइंट से शॉक लगा है, उसे बंद कर दें।

- बिजली का झटका लगने पर मरीज का शरीर निष्क्रिय हो जाता है। उसे वहां से हटाने के लिए प्लास्टिक या लकड़ी के रॉड का प्रयोग करें। मरीज को छूने की गलती न करें।

- मरीज की सांस न चलने पर अस्पताल पहुंचने तक उसे माउथ टू माउथ रेस्क्यू ब्रीदिंग या सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रेस्यूसिटेशन) देने की व्यवस्था करें।

- मरीज का सिर जरा नीचे, पैर जरा से ऊंचे रखकर लेटाएं और पतली चादर ओढ़ा दें।

- शरीर का कोई हिस्सा जल गया हो, तो हल्के हाथों से वहां का कपड़ा हटा दें लेकिन वहां मलहम या बर्फ न लगाएं।

- अगर उस व्यक्ति को होश आ जाएं तो उसे खाने-पीने के लिए कोई चीज न दें।