
bhujangasana
भुजंगासन को कोबरा पोज भी कहते हैं
भुजंगासन सभी आसनों में से एक प्रसिद्ध आसन है। इसे कोबरा पोज भी कहते हैं। रीढ़ की हड्डी को सीधा रखने के अलावा यह पीठ से जुड़े रोगों को दूर करने में काफी मददगार है।
पेट के बल लेट जाएं। इसके बाद पैरों को सीधा और लंबा कर आराम देते हुए फैलाएं। हथेलियों को जमीन पर टिकाएं। ध्यान रखें कि इस दौरान जमीन व हथेलियों के बीच गैप बिल्कुल न हो। साथ ही हथेलियां कंधे के बराबर होनी चाहिए। इसके बाद सिर को जमीन पर लगाकर आंखों को बंद कर लें और सांस भरते हुए ठोड़ी को ऊपर उठाएं। ऐसा करते हुए धीरे-धीरे पहले गर्दन को आसमान की ओर उठाएं और फिर पेट वाले हिस्से को ऊपर उठाएं। क्षमतानुसार इस मुद्रा में कुछ देर बने रहें और पैर सीधे रखें।
फायदे : इसे पाचनतंत्र, रीढ़ की हड्डी, कमर आदि से जुड़े रोगों में नियमित कर सकते हैं। यह महिलाओं में अनियमित माहवारी को सामान्य करता है।
ध्यान रखें : जिसकी पूर्व में पेेट और कंधे से जुड़ी किसी प्रकार की सर्जरी हो चुकी हो, वे इसे न करें। गर्भवती महिला इसे करने से बचें।
Published on:
21 Jun 2019 11:35 am
बड़ी खबरें
View Allबॉडी एंड सॉल
स्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
