5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#कोरोना वायरस – जरूर जान लें इम्युनिटी बढ़ाने से संबंधित ये बातें

#patrikaCoronaTRUTHs, #patrikaCoronaLATEST, #coronavirus: कोरोना वायरस सबसे ज्यादा कमजोर इम्युनिटी मतलब कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों पर असर करता है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Vikas Gupta

Mar 20, 2020

#कोरोना वायरस – जरूर जान लें इम्युनिटी बढ़ाने से संबंधित ये बातें

immunity booster tips for coronavirus

#patrikaCoronaTRUTHs, #patrikaCoronaLATEST, #coronavirus: कोरोना वायरस सबसे ज्यादा कमजोर इम्युनिटी मतलब कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों पर असर करता है। इम्युनिटी शरीर की वह रोग प्रतिरोधक क्षमता होती है जो शरीर की बाहरी आक्रमणों जैसे जीवाणु, कीटाणु, विषाणु और एलर्जन्स आदि से रक्षा करती है। इस क्षमता में जैसे ही कमी होती है हम बीमार पड़ जाते हैं और बाहर से आने वाले वायरस हमारे शरीर पर अटैक करने लगते हैं।

कमी के कारण: खानपान की गलत आदतें, तनाव, बीमारी व किसी विशेष प्रकार की मेडिसिन के दुष्प्रभाव से भी इम्युनिटी घटने लगती है।

बढ़ाने के उपाय: जो मांएं चाहती हैं कि बच्चे की इम्युनिटी बेहतर रहे तो इसके लिए वे प्रेग्नेंसी में स्मोकिंग, शराब, तनाव से दूर रहें। मां का दूध नवजात शिशु को सबसे ज्यादा इम्युनिटी देता है इसलिए मांएं बच्चों को शुरुआती गाढ़ा पीला दूध जरूर पिलाएं।

बुजुर्गों के लिए -
बुढ़ापे में किडनी, दिल, लिवर व मसल्स में बदलाव आने लगते हैं, दांत व आंत साथ नहीं देते, नर्वस सिस्टम कमजोर होने लगता है जिससे इम्युनिटी घटती है। इसलिए अपनी डाइट में पानी, वसा, विटामिन, प्रोटीन, मिनरल व कार्बोहाइड्रेट को संतुलित मात्रा में शामिल करें और डॉक्टर द्वारा बताई गई जोड़ों, कमर व घुटने आदि की एक्सरसाइज करें।