5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Coronavirus outbreak live updates: देश में 28,529 कोरोना वायरस संदिग्ध लोगों की निगरानी की जा रही

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने संसद में बताया कि 4 मार्च तक कुल 28,529 लोगों की निगरानी (कम्युनिटी सर्विलांस) की जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Vikas Gupta

Mar 05, 2020

Coronavirus outbreak live updates: देश में 28,529 कोरोना वायरस संदिग्ध लोगों की निगरानी की जा रही

Coronavirus outbreak live updates

नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने संसद को बीमारी पर नियंत्रण करने के लिए सरकार द्वारा अपनाए जा रहे उपायों की जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्री ने गुरुवार को कहा कि हम वायरस से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। मंत्री ने संसद को बताया कि 4 मार्च तक कुल 28,529 लोगों की निगरानी(कम्युनिटी सर्विलांस) की जा रही है।

उन्होंने कहा प्रधानमंत्री निजी तौर पर स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। ईरान में फंसे भारतीयों के बारे में उन्होंने कहा कि सरकार वहां फंसे भारतीयों के स्वास्थ्य के लिए ईरानी अधिकारियों के साथ मिल कर काम कर रही है और जरूरत के मुताबिक वहां से लोगों को निकालने के लिए संपर्क में है। मंत्री ने कहा कि देश के 12 प्रमुख समुद्री बंदरगाहों और 65 छोटे बंदरगाहों पर यात्रियों की स्क्रीनिंग भी शुरू की गई।

उन्होंने कहा कि इस बीमारी से निपटने के लिए सभी सरकारी विभागों को मिलकर काम करने की जरूरत है, न कि सिर्फ स्वास्थ्य मंत्रालय को। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार हवाई अड्डों पर पांच लाख से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की गई है। मंत्रालय ने कहा कि कम्युनिटी सर्विलांस जारी है और बीमारी को रोकने के लिए सामूहिक दृष्टिकोण अपनाया गया है।