18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गैस, सीने में जलन और एसिड की समस्या के लिए करें ये उपाय

'एसिडिटी' यानी पेट के एसिड का छाती में ऊपर चढ़ जाना आम समस्या है, जो कि अधिकतर तली चीजों, खटाई, मिर्च-मसालेदार खाने से होती है। इससे बचने के लिए निम्नलिखित घरेलू उपाय करें।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Vikas Gupta

Jun 07, 2020

गैस, सीने में जलन और एसिड की समस्या के लिए करें ये उपाय

Do these remedies for gas, chest irritation and acid problems

कोरोना के कारण चल रहे लॉक डाउन की वजह से इन दिनों लोगों का ज्यादातर समय घर में ही बीत रहा है। ऐसे में 'एसिडिटी' यानी पेट के एसिड का छाती में ऊपर चढ़ जाना आम समस्या है, जो कि अधिकतर तली चीजों, खटाई, मिर्च-मसालेदार खाने से होती है। इससे बचने के लिए निम्नलिखित घरेलू उपाय करें।

चाय, कॉफी, मिर्च-मसाला, तली चीजें, खटाई जैसे टमाटर, प्याज, नीबू आदि, खट्टे फल, दही का सेवन' कम या नहीं के बराबर करें'।
कम-कम खाना खाएं', एक बार में ही पेट को ज़्यादा ना भरें।
दिन भर में एक ग्लास पानी हर घंटे में पीएं।
सीने में जलन हो तो ठंडा दूध थोड़ी-थोड़ी मात्रा में लें।
अगर डायबिटीज नहीं है तो सौंफ -मिश्री का पानी अथवा सिर्फ सौंफ का पानी पीएं।
सिर्फ' मिश्री या सौंफ या अजवाइन' थोड़ा-थोड़ा चूसें, ताकि अधिक मात्रा में थूक बने और उसे निगलने से ऊपर आया एसिड भोजन नली से पेट में चला जाए।
किसी भी तरह का मानसिक तनाव न लें।