scriptकोरोना वायरस से बचाव के सरकार ने किए पुख्ता उपाय : डॉ. हर्षवर्धन | Dr. Harsh vardhan briefs center on coronavirus in rajya sabha | Patrika News
बॉडी एंड सॉल

कोरोना वायरस से बचाव के सरकार ने किए पुख्ता उपाय : डॉ. हर्षवर्धन

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने सदन में कोरोना विषाणु के बारे में एक वक्तव्य देते हुए कहा कि चीन के वुहान से शुरू हुए इस विषाणु से बचाव के लिए भारत ने तुरंत कदम उठाए हैं।

जयपुरFeb 07, 2020 / 07:33 pm

विकास गुप्ता

कोरोना वायरस से बचाव के सरकार ने किए पुख्ता उपाय : डॉ. हर्षवर्धन

Dr. Harsh vardhan briefs center on coronavirus in rajya sabha

नई दिल्ली । सरकार ने शुक्रवार को राज्यसभा में कहा कि नोवल कोरोना विषाणु से बचाव के देश में सभी उपाय किए जा रहे हैं और हवाई अड्डों, बंदरगाहों तथा भारत- नेपाल सीमा पर सतर्कता बरतने के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने सदन में कोरोना विषाणु के बारे में एक वक्तव्य देते हुए कहा कि चीन के वुहान से शुरू हुए इस विषाणु से बचाव के लिए भारत ने तुरंत कदम उठाए हैं।

उन्होंने कहा कि विषाणु से बचाव के लिए 1275 उड़ानों की जांच की गई है। इनमें एक लाख 39 हजार 539 लोग शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 155 लोगों में विषाणु से संक्रमित होने के लक्षण पाए गए हैं। इसके अलावा 34 मामलों की जांच अभी प्रक्रिया में हैं और तीन व्यक्तियों में इस विषाणु की पुुष्टि हो गई है। उन्होंने बताया कि पुणे की प्रयोगशाला के अलावा देश में 11 अन्य प्रयोगशालाओं में भी विषाणु की जांच की जा रही है। इन प्रयोगशालाओं में 1189 मामलों की जांच की गई है जिनमें से 1152 नकारात्मक पाए गए हैं। अभी तक केरल में कोरोना विषाणु के तीन मामलों की पुष्टि हुई है। इन लोगों को अलग रखा गया है और इनकी हालत स्थिर बनी हुई है।

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि चीन से लौटने वाले लोगों को सतर्कता बरतने और अपने घरों में कम से कम चार सप्ताह तक अलग थलग रहने को कहा गया है। सरकारी स्तर पर इन लोगों की लगातार निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों में विषाणु से संक्रमित होने के लक्षण पाए गए हैं उनको मानेसर तथा छावला में विशेष शिविरों में रखा जा रहा है।

Home / Health / Body & Soul / कोरोना वायरस से बचाव के सरकार ने किए पुख्ता उपाय : डॉ. हर्षवर्धन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो