27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ear Pain: जब कान में हो दर्द तो बिना दवा के एेसे मिलेगा लाभ

Ear Pain: आइये जानते हैं कि यदि कान में दर्द हो तो बिना दवा के ही घर पर इसका इलाज कैसे किया जाए।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Vikas Gupta

Jun 22, 2019

Ear Pain

Ear Pain

Ear Pain: कान में होने वाला दर्द दांत की जड़, जबड़ा, सिर और गले की नसों तक को प्रभावित करता है। आइये जानते हैं कि यदि कान में दर्द हो तो बिना दवा के ही घर पर इसका इलाज कैसे किया जाए।

मुख्य कारण : सर्दी-जुकाम, कान में पानी जाना, चोट या इसके आसपास लगी चोट, फुंसी या जख्म, साधारण जलन की स्थिति में खुरचने, संक्रमण या एलर्जी से भी दर्द होता है।

एक्यूप्रेशर उपचार-
इलाज : अगर कान अचानक से तेज दर्द होना शुरू हो जाए तो कान के नीचे की लोब के बीच मौजूद बिंदु को दबाएं, कान के नीचे की धारा पर जबड़े की बाहरी रेखा पर स्थित तीन बिंदुओं और कान के बाहर उपस्थित पॉइंट्स पर प्रेशर बनाएं।

ऐसे करें : कान में दर्द होने पर दिन में 3-4 बार 20-20 सेकंड के लिए तर्जनी अंगुली व अंगूठे से इन बिंदुओं पर हल्का दबाव बनाएं। इससे कान में होने वाला दर्द बंद हो जाएंगा।