20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुश रहने के तरीके

खुश रहना हर किसी को भाता है। पर किसी न किसी प्रॉब्लम की वजह से लोग मुस्कुराना और खुश रहना भूल जाते हैं ।आज के आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देंगे जिसकी मदद से आप हैप्पी लाइफ की ओर अपना कदम रखेंगे। और हर परेशानी को खुशी-खुशी हैंडल करना सीखेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
happy_life.jpg

नई दिल्ली । कहते हैं खुश रहना सौ बीमारियों को दूर रखता है। और इंसान की कैपेबिलिटी को भी बढ़ाता है। खुशी– खुशी आप किसी काम को ज्यादा बेहतर अंजाम तक पहुंचाते हैं ।खुश रहने से काफी सारे डिसीजन लेने में भी मदद मिलती है। तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको खुश रहने के कुछ असरदार तरीके बताएंगे । जिनको इस्तेमाल कर आप एक हैप्पी लाइफ की ओर कदम रखेंगे।

दिन की शुरुआत मे ले एक लंबी वॉक
सुबह-सुबह एक लंबी वॉक लेकर आएं हेल्थ के लिए भी बेनिफिशियल है। साथ ही आपको सुकून भी देगा ।जिसके बाद एक एक्चुअल गुड मॉर्निंग की शुरुआत हो गी।

मुस्कुराकर करें दिन का स्वागत

अगर मॉर्निंग मुस्कुराते हुए होगी तो दिन भी मुस्कुराता हुआ ही बीत जाएगा ।इसलिए सुबह सुबह अपने दिन की शुरुआत किसी परेशानी है झंझट से ना करके अच्छी यादों को याद करते हुए मुस्कुराते हुए करें।


खुद को दे खुश रहने के बहाने
खुद को खुश रहने के बहाने दे ।हर बात को खुशी-खुशी एक्सेप्ट करें ।जैसे आप छोटी सी छोटी बात पर चिढ़ जाते हैं । नाराज हो जाते हैं । वैसे ही हर छोटी बात को खुश होने का बहाना बना ले। खुशियां अपने आप आपकी जिंदगी में शामिल हो जाएंगी।

हर छोटी बड़ी जीत को सेलिब्रेट करें
हर छोटी से छोटी जीत को सेलिब्रेट कर आप अपनी खुशियां दोगुनी कर सकते हैं ।हर छोटे अचीवमेंट्स को खुश होकर अपने आपको ट्रीट देकर सेलिब्रेट करें।