
How your brain can predict the future
केलिफोर्निया यूनिवर्सिटी की शोध के अनुसार मनुष्य भविष्य में होने वाली कुछ घटनाओं का पूर्वानुमान लगा सकते हैं। मनुष्य के मस्तिष्क में दो आतंरिक घड़ियां होती है जो सेरेबेलम, बेसल गैंगलिया से जुड़ी होती हैं। मस्तिष्क के यह दोनों भाग अल्पकालिक पूर्वानुमान लगाते हैं।
मस्तिष्क में सेरेबेलम से जुडा अंतराल समय निर्धारण होता है जो अनुभवों के आधार पर पूर्वानुमान लगाता है, जबकि बेसल गैंगलिया आवर्तन (रिपीट) के आधार पर पूर्वानुमान लगाता है।
शोधकर्ताओं ने पाया कि पार्किंसंस के रोगी में बेसल गैंगलिया की विकृति होती है जो जटिल घटनाओं का पूर्वानुमान लगाने में ज्यादा सक्षम होते हैं। जबकि सेरेबेलम विकृति वाले लोग सरल घटनाओं का पूर्वानुमान लगाने में अधिक सक्षम होते हैं। यह शोध सेरेबेलम और बेसल गैंगलिया से ग्रस्त व्यक्तियों के लिए सहायता की आशा जगाते हैं।
एक्सपर्ट कमेंट : पूर्वानुमान की बात दो चीजों अनुभव के आधार, उस जैसी घटनाओं को देखने के बाद दिमाग ऐसा कर सकता है। यह बहुत कुछ उस घटना से व्यक्ति के जुड़ाव पर भी निर्भर करता है।
Published on:
19 Dec 2019 02:40 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉडी एंड सॉल
स्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
