script

खुश रहना चाहते हैं तो इन 10 वचनों को याद करे लें

locationजयपुरPublished: Sep 17, 2020 11:56:17 pm

अच्छी सेहत के लिए खुश रहना जरूरी है। खुश रहने के लिए आपको खुद से कुछ वचन लेने होंगे जो आपको खुश रखने में मदद करेंगे।

खुश रहना चाहते हैं तो इन 10 वचनों को याद करे लें

If you want to be happy, then remember these 10 words

अच्छी सेहत के लिए खुश रहना जरूरी है। खुश रहने के लिए आपको खुद से कुछ वचन लेने होंगे जो आपको खुश रखने में मदद करेंगे।
वचन…
मेरे चेहरे पर गुस्सा कम और हंसी ज्यादा होगी।
चिंताएं कम और नींद ज्यादा होगी।
लालच कम और देने की प्रवृत्ति ज्यादा होगी।
पहियों का कम पैरों को ज्यादा उपयोग होगा।
प्रोसेस्ड चीजें कम और ताजा चीजें ज्यादा उपयोग में आएंगी।
शराब कम व दूध ज्यादा खपेगा।
चीनी कम और फल-सब्जी ज्यादा खाए जाएंगे।
नमक कम और नींबू का उपयोग बढ़ेगा।
खाने की मात्रा कम और चबाने का श्रम ज्यादा होगा।
बोलना कम और करने पर जोर।

खुश रहना चाहते हैं और अपने रिश्तों को बरकरार रखना चाहते हैं, तो सबसे पहले हर बात पर बिना जाने रिएक्शन या ओवररिएक्ट करना बंद कर दें। इससे आप हमेशा खुद को खुश महसूस करेगें।

अगर आप लाइफ में हमेशा खुश रहना चाहते हैं, तो सभी लोगों से एक स्माइल के साथ बात और दोस्ती करें। इससे जहां आपको नए दोस्त मिलेगें, जिनसे आप वक्त-वक्त पर कई सारी चीजें सीख सकते हैं। इसके अलावा दोस्ती करने से छोटी-बड़ी परेशानियों को हल करने में भी मदद मिलती है।

ट्रेंडिंग वीडियो