16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिमाग में इंफेक्शन से जाती है हाथ-पैरों की ताकत

मल्टीपल स्क्लेरोसिस रोग का कारण अज्ञात है पर इसके मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। रोग के कारण व्यक्ति को अचानक अटैक आने लगता है

2 min read
Google source verification
दिमाग में इंफेक्शन से जाती है हाथ-पैरों की ताकत

मल्टीपल स्क्लेरोसिस रोग का कारण अज्ञात है पर इसके मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। रोग के कारण व्यक्ति को अचानक अटैक आने लगता है जिसे मेडिकली मल्टीपल स्क्लेरोसिस या व्हाइट मैटर डिजीज कहते हैं। इसमें दिमाग के लेट्रल वेंट्रिकल्स के पास (जहां सेरिब्रो स्पाइनल फ्लूड जमा होता है) धब्बा बनता है जिससे अटैक के मामले सामने आते हैं। इस धब्बे से उस हिस्से की कोशिकाएं क्षतिग्रस्त हो जाती हैं जिससे आंख की नस व रीढ़ की हड्डी पर बुरा असर पड़ता है। इसमें आंखों की रोशनी जाने के साथ हाथ-पैरों की ताकत खत्म हो जाती है।

बार-बार अटैक आता
दिमाग में धब्बा बनने पर बार-बार अटैक भी आ सकता है। यह अटैक मरीज को अचानक बेसुध कर देता है। ऐसी स्थिति में रोगी को जल्द ही नजदीकी अस्पताल पहुंचाना जरूरी है। वर्ना देरी होने पर रोगी की स्थिति बिगड़ सकती है।

रहें सतर्क
दिमाग की इस बीमारी को एक्टिव रहकर व सतर्कता बरतकर गंभीर होने से रोक सकते हैं। लक्षणों के रूप में धुंधला दिखना, किसी अंग के सुन्न पडऩे और एकाग्रता में कमी जैसे लक्षण को ध्यान में रखें।

इन जांचों से पता करते हैं समस्या
झटके या मल्टीपल स्क्लेरोसिस की तकलीफ या लक्षण आने पर दिमाग व रीढ़ की स्थिति जानने के लिए कंट्रास्ट एमआरआई जांच करते हैं। इसमें इवोक्ड पोटेंशियल तकनीक पर जांच होती है जिसमें आंखों की नसों, ब्रेन स्टेम व सुनने वाली नसों की जांच होती है। दूसरी नसों की स्थिति जानने के लिए सोमेटो सेंसरी टैस्ट भी करते हैं। सेरिब्रो स्पाइनल फ्लूयड की ओलिगो क्लोनल बैंड जांच करते हैं। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव होने पर रोग की पुष्टि होती है।

असहनीय दर्द
मल्टीपल स्क्लेरोसिस की तकलीफ शुरू होने पर चेहरे, पेट व सीने की नसों में बहुत दर्द होता है। इससे राहत के लिए पेन किलर देते हैं। कुछ मामलों में रोगी को त्वचा पर अधिक जलन और चुभन होती है।

मुख्य कारण
रोग के कारण को लेकर शोध जारी है। विशषज्ञों के मुताबिक इम्यून सिस्टम में गड़बड़ी कारण हो सकता है पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है। सवाई मानसिंह अस्पताल में रोजाना एक या दो इस रोग से पीडि़त मरीज पहुंच रहे हैं।

ऐसे होता इलाज
मल्टीपल स्क्लेरोसिस की पुष्टि के बाद रोगी का इलाज स्टेरॉयड इंजेक्शन से होता है। प्राइमरी स्टेज में करीब पांच दिन तक ये प्रक्रिया चलती है जिससे रोगी की रिकवरी संभव है। बार-बार आने वाले अटैक को दवाओं से रोकने की कोशिश की जाती है।

रोगों का खतरा
रोगी को मांसपेशी में अकडऩ के साथ लकवे की शिकायत हो सकती है। पैरों में लकवा होने के मामले अधिक देखे जाते हैं। इसके अलावा ब्लैडर, बाउल और सेक्सुअल फंक्शन में भी तकलीफ होती है। कुछ गंभीर मामलों में भूलने की समस्या या स्वभाव में अचानक बदलाव भी होता है। इसमें मिर्गी के दौरे के साथ तनाव की स्थिति भी रहती है। कई बार डबल विजन या आंखों से दिखाई न देने की समस्या भी होती है। महिलाओं में इससे गर्भधारण में भी परेशानी हो सकती है। कुछ मामलों में सिरदर्द, सुनाई न देना, खुजली रहना, सांस लेने व बोलने में तकलीफ होने जैसे लक्षण दिखते हैं। तनाव भी इसमें एक वजह है।