17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टीन-एज में रखें इन बातों का ध्यान, नहीं तो नेचुरल ग्रोथ पर पड़ेगा असर

जानते हैं कि इस दौरान बच्चे के शरीर को किन अहम तत्त्वों की जरूरत होती है-

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Vikas Gupta

Jun 14, 2019

keep-these-tips-in-the-teen-edge

जानते हैं कि इस दौरान बच्चे के शरीर को किन अहम तत्त्वों की जरूरत होती है-

प्यूबर्टी के दौरान 16 से 20 साल की उम्र पूर्ण विकास की होती है जिसमें किशोर युवावस्था की ओर बढ़ता है। इसे टीन-एज अवस्था भी कहते हैं। ऐसे में वह घरवालों और दोस्तों के बीच अच्छे तौर-तरीके तो सीखता ही है साथ ही कई बार बुरी लतों के लिए भी आकर्षित होता है। अभिभावक इस उम्र में बेहद अहम भूमिका निभाते हैं। जानते हैं कि इस दौरान बच्चे के शरीर को किन अहम तत्त्वों की जरूरत होती है-

लंबाई बढऩे की प्रक्रिया होती पूरी -
किशोर के स्वभाव में बदलाव आने इस उम्र में लगभग बंद हो जाते हैं जिससे उसका गुस्सा शांत रहता है और वह हर बात का सोच-समझकर जवाब देता है। 20 की उम्र तक सामान्यत: लंबाई बढ़ाने वाली हड्डियों में फ्यूजन होने से लंबाई बढऩे की प्रक्रिया बंद हो जाती है। लड़कों में वॉइस बॉक्स पूरी तरह विकसित हो जाता है।

ओबेसिटी का खतरा-
उ म्र के मुताबिक वजन, लंबाई के अनुसार न हो तो रोगों की आशंका बढ़ जाती है। ऐसे में लड़कियों में माहवारी का अनियमित होना और पीसीओडी की दिक्कत ज्यादा होती है। यदि खानपान की आदत खराब है तो उसे ओबेसिटी भी हो सकती है जो भविष्य में उसे हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, हृदय रोग आदि से घेर सकती है। कुछेक मामलों में कम हाइट भी परेशानी पैदा करती है।

सतर्कता बरतें : इनसे दूरी ही सही

खानपान में जंक व फास्ट फूड के बजाय पौष्टिक चीजों को चुनें। इस उम्र में सही-गलत को पहचानने की समझ बच्चे में विकसित हो रही होती है इसलिए माता-पिता सिगरेट, तंबाकू, अल्कोहल, ड्रग्स आदि से होने वाले नुकसान के बारे में बताएं। उसका डेली रुटीन सही हो, जिसमें उसे समय पर सोने व उठने, भोजन करने, पढ़ने, आराम करने व तनाव से दूर रहने की सलाह दी जाए। लड़के-लड़की दोनों को सेहत के प्रति सजग बनाएं ताकि वे किसी भी प्रकार की शारीरिक या मानसिक परेशानी को छिपाएं नहीं बल्कि माता-पिता या घर में अन्य से साझा कर सकें। उसे इंडोर और आउटडोर फिजिकल एक्टिविटी के लिए प्रेरित करें।

20 से पहले जिमिंग सही नहीं -
आकर्षक दिखने और मस्कुलर बॉडी की चाह में लड़के व लड़कियां दोनों ही आजकल कम उम्र में जिम जाकर वर्कआउट करना पसंद करने लगे हैं। ऐसे में वे फिजिकली मजबूत तो हो जाते हैं लेकिन शरीर में जो बदलाव नेचुरल तरीके से होने चाहिए वे नहीं होते। जिससे मांसपेशियों में खिंचाव होने के साथ हड्डियों की सही ग्रोथ नहीं होती और हार्मोन्स ठीक से रिलीज न होने के कारण हार्मोन इंबेलेंस की समस्या सामने आती है।
ध्यान रखें : जिमिंग करने की सही उम्र लड़कियों के लिए 18 साल के बाद और लड़कों के लिए 20 साल बाद की होती है।

कैल्शियम से हड्डियों की मजबूती -
शरीर के अहम अंगों की कार्यक्षमता को बरकरार रखने के लिए बच्चे की डाइट में हाई प्रोटीन और कैल्शियम युक्त भोजन होना चाहिए। बॉडी बिल्डिंग के लिए विटामिन-बी और सी से भरपूर चीजें जैसे केला, पपीता, संतरा, पालक, अंडे, शहद, फिश, दाल आदि ज्यादा लें। कैल्शियम और अन्य जरूरी न्यूट्रिएंट के लिए डाइट में दूध व दूध से बनी चीजें और सूखे मेवों को शामिल करें। मौसमी सब्जियां और फल शरीर की जरूरत को पूरा करने में सहायक होते हैं।