22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपने दांतों का एेसे रखें ध्यान, ताकि आपकी मुस्कुराहट रहे बरकरार

अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में कुछ बातें शामिल करके और कुछ आदतों को छोड़ कर आप अपने दांतों को आसानी से स्वस्थ रख सकते हैं।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Vikas Gupta

Oct 09, 2018

keep-your-teeth-healthy

अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में कुछ बातें शामिल करके और कुछ आदतों को छोड़ कर आप अपने दांतों को आसानी से स्वस्थ रख सकते हैं।

एक सर्वे में ये बात सामने आई है कि भारतीय अपने दांतों को लेकर बहुत लापरवाह होते हैं। लगभग साठ प्रतिशत भारतीय डेंटिस्ट की सेवाएं लेने से कतराते हैं। अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में कुछ बातें शामिल करके और कुछ आदतों को छोड़ कर आप अपने दांतों को आसानी से स्वस्थ रख सकते हैं।

ज्यादा पानी पिएं और खाने के बाद नियमित कुल्ला करें। नियमित कुल्ला करने से मसूड़ों और दांतों के बीच फंसे भोजन के कण बाहर निकल आते हैं। इससे मुंह में सड़न नहीं होती और बदबू नहीं आती।

अपने खाने में सेब, खीरा, गाजर जैसे फलों को शामिल करें। ये आपके दांतों को प्राकृतिक रूप से साफ करते हैं और मसूड़ों की समस्या भी दूर करते हैं।

शुगर फ्री और दांतों को चमकदार बनाए रखने वाले च्युइंगम प्रोड्क्टस भी दांतों को साफ रखने में सहायक होते हैं। इनका संतुलित इस्तेमाल आपके पाचन को भी बेहतर बनाता है।

ठंडे पेय लेते वक्त स्ट्रॉ का उपयोग करें ताकि आपके दांत बेहद ठंडे और मीठे के सीधे सम्पर्क में आने से बचें।

दिन में कम से कम दो बार नियमित ब्रश करें। दिन में भी कुछ खाने के बाद मुंह की सफाई जरूर करें। विटामिन सी को भोजन का हिस्सा बनाएं। इससे मसूड़े स्वस्थ बने रहेंगे।

कैल्शियम वाले टूथपेस्ट से ज्यादा कारगर है कि आप इसकी जगह कैल्शियम से भरपूर भोजन करें और दांतों को मजबूत बनाएं।

इन्हें कहें अलविदा-
चॉकलेट और टॉफी का कम से कम इस्तेमाल करें। चॉकलेट पूरे मुंह में घुलकर दांतो की दरारों में फंस जाता है और कैविटि बनाता है।
भोजन में स्टार्च का इस्तेमाल कम करें। यह बैक्टेरिया पैदा करता है जिनकी वजह से दांतों में सड़न की समस्या पैदा हो जाती है।
ज्यादा गर्म और ज्यादा ठंडे दोनों प्रकार के खाद्य पदार्थों के सेवन से बचें। ये दोनों ही दांतों के इनैमल को खराब करते हैं।
बहुत ठंडी चीज खाने के तुरंत बाद बहुत गर्म चीज न खाएं। इससे नसों में सनसनाहट की समस्या पैदा होती है।

मसूड़ों से खून आना पायरिया के लक्षण होते हैं। मसू़ड़ों से खून आए तो तुरंत डेंटिस्ट से संपर्क करें।
दांतों की सुरक्षा के लिए देर तक भूखे रहना और दुर्गंधयुक्त पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए।