
Kids Dental Care: बच्चे के दांतों का रखें खास खयाल
Kids Dental Care In Hindi: अक्सर देखा जाता है कि माता-पिता नवजात के मुंह और दांतों को लेकर फिक्र नहीं करते जो कि गलत है। ऐसे में वे सोचते हैं कि अभी तो बच्चे के दूध के दांत हैं जो एक समय बाद अपने आप टूट जाएंगे। लेकिन इस दौरान सही देखभाल न होने से दिक्कत हो सकती है। नवजात का दांत न आने के बावजूद उसका खयाल रखना जरूरी है। शिशु के दांत नहीं होते लेकिन बढ़ती उम्र के साथ दांत आने वाले होते हैं जिसके लिए मसूड़ों की सफाई जरूरी है। वर्ना उसे ओरल कैविटी हो सकती है। ऐसा न करने से दांत आने पर उनमें कीड़ा लग सकता है।
रंग बताता सेहत ( Dental Health Care )
स्वस्थ और मजबूत मसूड़ों से ही दांतों की मजबूती तय होती है। मसूड़े का रंग व्यक्ति की सेहत बता देता है। मसूड़े का रंग कोरल पिंक है तो वह हैल्दी है। अगर रंग लाल या काला हो गया है तो इसका मतलब है कि व्यक्ति को मुंह में किसी न किसी तरह की परेशानी है। मसूड़े कमजोर हैं और उसमें किसी तरह की तकलीफ है तो दांत संबंधी रोग तेजी से फैलते हैं।
इसलिए आती बदबू ( Lack Of Oral Hygiene )
रात के समय भोजन के बाद ब्रश करना चाहिए। क्योंकि भोजन के दो घंटे बाद खाना लार के साथ मिलकर सड़ने लगता है। ऐसे में दांतों के बीच खाना सडऩे पर मुंह से बदबू आती है। ऐसा लगातार होने पर मुंह में संक्रमण फैलकर छालों की भी वजह बनता है। इसलिए विशेषज्ञ दिन में 2 बार ब्रश करने के लिए कहते हैं।
दांत रखें स्वस्थ ( Keep Teeth Healthy )
दांतों को हैल्दी रखना है तो जो लोग तंबाकू, पान मसाला, गुटखा और सुपारी आदि खाते हैं उन्हें इन्हें छोडऩा होगा क्योंकि इनमें मौजूद केमिकल्स दांतों और मसूड़ों को कमजोर करते हैं। इस वजह से दांत दर्द, मुंह में छाले और बदबू आने की समस्या बनी रहती है। यह लगातार रहे तो परेशानी स्थायी हो जाती है। नमक (बारीक) में सरसों तेल मिलाकर मसूड़ों की मालिश करने से राहत मिल सकती है।
Published on:
02 Oct 2019 02:20 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉडी एंड सॉल
स्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
