scriptजानिए कहां से और क्यों आती है सांसों में बदबू ? | Know where and why the smell of breath ? | Patrika News
बॉडी एंड सॉल

जानिए कहां से और क्यों आती है सांसों में बदबू ?

बैक्टीरिया के अपशिष्ट के रूप में निकले ये सल्फर यौगिक ही हमारे मुंह से आने वाली बदबू या सांसों की दुर्गंध का कारण होते हैं।

Jan 01, 2019 / 04:03 pm

विकास गुप्ता

know-where-and-why-the-smell-of-breath

बैक्टीरिया के अपशिष्ट के रूप में निकले ये सल्फर यौगिक ही हमारे मुंह से आने वाली बदबू या सांसों की दुर्गंध का कारण होते हैं।

हमारे मुंह में मौजूद बैक्टीरिया हैलिटोसिस या सांसों की बदबू के लिए जिम्मेदार हैं इन्हें अगर कंट्रोल ना किया जाए तो दूसरों के सामने शर्मिंदगी भी झेलनी पड़ सकती है।

कहां छिपे होते हैं ये बैक्टीरिया –
मुंह में जमा बैक्टीरिया को ऐसा वातावरण पसंद है जो ऑक्सीजन रहित हो। इसीलिए ये मुंह के उन हिस्सों में छिपे होते हैं जहां आसानी से न तो ऑक्सीजन पहुंचती है और न ही हमारा ब्रश। बैक्टीरिया के अपशिष्ट के रूप में निकले ये सल्फर यौगिक ही हमारे मुंह से आने वाली बदबू या सांसों की दुर्गंध का कारण होते हैं।

यहां जमती है गंदगी –
दांतों के आसपास के पॉकेट्स,जीभ के नीचे का हिस्सा और खासतौर पर जीभ के पीछे का हिस्सा, जहां चिकनाई और खाने के अंश की परत जमा होती है। इस परत में सड़न होने के कारण ही मुंह से बदबू आने लगती है। 90 प्रतिशथ सांसों की बदबू मुंह से ही पैदा होती है।

बदबूदार सांसों के कारण –
खराब आदतें – ब्रश ना करना, ठीक से दांतों की सफाई ना करना, खाना खाने या मीठा लेने के बाद कुल्ला ना करना

मन की बीमारी –
‘स्यूडोहैलिटोसिस’ – मनोवैज्ञानिक बीमारी है। इसमें लोगों को अचानक ही लगने लगता है कि उनकी सांसों से बदबू आ रही है या उनकी सांसें बदबूदार हैं।
संक्रमण – दांतों और मंसूड़ों में संक्रमण और गंदगी भी सांसों में बदबू पैदा करती है।
शुष्क मुंह – लार पैदा करने वाली ग्रंथियों ‘सलाइवरी ग्लैंड्स’ से जुड़ी समस्याएं भी बदबूदार सांसों का कारण बन सकती हैं।

इन खराब विकल्पों से बचें –
मिंट वाली गोलियां खाना
किसी रासायनिक क्लिंजर से ब्रश करना
च्युइंग गम चबाना
तंबाकू, सुपारी या पान मसाला
शराब से कुल्ला करना
माउथवॉश का ज्यादा प्रयोग
जीभ में छल्ला पहनना/टंग पियर्सिंग
बहुत ज्यादा चाय-कॉफी पीना

आसान व सुरक्षित उपाय –
सुबह और रात को अच्छी तरह से ब्रश करें।
मसूड़े लाल हों तो डेंटिस्ट से संपर्क करें। जीभ पर सफेद परत इक्कठी न होने दें।
जबर्दस्ती भूखे न रहें।
कब्ज न होने दें। सलाद और हरी पत्तेदार सब्जियां खाएं। मौसमी फल भी डाइट में शामिल करें।
खाने के बाद कुल्ला करना ना भूलें।
भरपूर पानी पीएं और मुंह को लार से हमेशा गीला बनाए रखें।
दांतों के अंदर मसूड़ों पर गंदगी न जमने दें।
दो-तीन मिनट की ब्रशिंग काफी होती है। दांतों को ज्यादा रगड़ें नहीं।

Home / Health / Body & Soul / जानिए कहां से और क्यों आती है सांसों में बदबू ?

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो