scriptप्रेग्नेंसी में देसी घी खाने को लेकर महिलाएं जानें ये बातें | Learn about eating desi ghee in pregnancy | Patrika News
बॉडी एंड सॉल

प्रेग्नेंसी में देसी घी खाने को लेकर महिलाएं जानें ये बातें

आयुर्वेद विशेषज्ञ के अनुसार 1-8वें माह तक रोज 25 ग्राम तक घी खा सकते हैं। वहीं किसी रोग से पीडि़त न होने पर 9वें माह में प्रतिदिन 75 ग्राम घी खा सकती है।

Jul 11, 2020 / 10:28 pm

विकास गुप्ता

प्रेग्नेंसी में देसी घी खाने को लेकर महिलाएं जानें ये बातें

Learn about eating desi ghee in pregnancy

प्रेग्नेंसी में देसी घी खाने को लेकर भ्रम रहता है। लेकिन आयुर्वेद विशेषज्ञ के अनुसार 1-8वें माह तक रोज 25 ग्राम तक घी खा सकते हैं। वहीं किसी रोग से पीडि़त न होने पर 9वें माह में प्रतिदिन 75 ग्राम घी खा सकती है। कोई दिक्कत हो तो घी के बजाय दूध व इससे बनी चीजें व सूखे मेवे खाए।

डिलवरी के बाद : सामान्य प्रसव में सवा माह तक पीपली, गोंद, सौंठ, कमरकस, अजवायन आदि औषधीय के साथ 2-3 किलो तक गाय का देसी घी ले सकते हैं। कोई बीमारी है तो डॉक्टर से सलाह लें।

सावधानी : घी खाने से वजन बढऩे की समस्या होने के साथ ही गर्भाशय भी भारी हो सकता है। इसलिए इसे आयुर्वेदिक जड़ीबूटियों के साथ लें। जिन गर्भवती को एसिडिटी, एलर्जी, अल्सर की समस्या है वे घी की मात्रा विशेषज्ञ की सलाह से लें।

महिलाओं को सेहतमंद रखने के लिए कीगल वर्कआउट मददगार है। इससे पेल्विक फ्लोर मसल्स यानी पेट व कूल्हे, यूट्रस, ब्लैडर, छोटी व बड़ी आंत की मांसपेशियां मजबूत होती हैं।

Home / Health / Body & Soul / प्रेग्नेंसी में देसी घी खाने को लेकर महिलाएं जानें ये बातें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो