12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेमोग्राम बताता ब्रेस्ट कैंसर व ट्यूमर

महिलाओं में होने वाले कैंसर में ब्रेस्ट कैंसर प्रमुख है। ब्रेस्ट कैंसर और ट्यूमर की जांच के लिए कई टैस्ट हैं लेकिन मेमोग्राम टैस्ट सटीक...

1 minute read
Google source verification

image

Mukesh Kumar Sharma

Jul 06, 2018

breast cancer and tumors

breast cancer and tumors

महिलाओं में होने वाले कैंसर में ब्रेस्ट कैंसर प्रमुख है। ब्रेस्ट कैंसर और ट्यूमर की जांच के लिए कई टैस्ट हैं लेकिन मेमोग्राम टैस्ट सटीक जानकारी देने के साथ सस्ता भी है । यह बी मारी के लक्षण दिखने से दो साल पहले ही आपको साव धान करता है ।

क्या है मेमो ग्राम

मेमो ग्राम एक प्रकार का एक्सरे है । यह ब्रेस्ट की स्क्री निंग कर इसमें होने वाले बद लाव को डिजि टल रूप में दिखा ता है । इसमें विशेष प्रकार की मशी न का इस्ते माल किया जाता है जो लो-एनर्जी किर णें छोड़ ती हैं ।

किसके लिए जरूरी

यह टैस्ट दो स्थिति में कराया जाता है । एक ‘स्क्री निंग’ के लिए, ताकि ब्रेस्ट कैंसर की पह चान कर इलाज किया जा सके । अग र ब्रेस्ट ट्यू मर की पह चान शुरु आती अव स्था में हो जाती है तो ऑप रेशन में पूरा बे्रस्ट नहीं हटाना पड़ता है । दूसरा ‘डाय ग्नोस्टिक टैस्ट’ जो ब्रेस्ट ट्यूमर के लक्ष ण दिखने पर करा या जाता है ।

ये ध्यान रखें

जांच वाले दिन महि लाएं पाउडर, डियो, पर फ्यूम, बॉडी लोशन या किसी प्रकार के तेल व कॉस्मे टिक का इस्ते माल न करें। इस से रिपोर्ट प्रभा वित हो सक ती है ।

कब कराएं यह जांच

४० वर्ष से अधि क उम्र की महि लाएं दो साल में एक बार इसे करा सकती हैं ।
मां या बहन को ब्रेस्ट से जुड़ी दिक्क त हुई हो ।
बी आर सीए-1 जीन में गड़बड़ी पर ।
३० साल से कम उम्र में रेडि एशन थैरेपी हो चुकी हो ।
ब्रेस्ट में गांठ या इसके साइ ज में बदलाव आ रहा हो ।
निप्प ल अंदर की तरफ धंस रहा हो या इस से ब्ल ड या गंदा पानी निकल रहा हो ।