scriptमाइक्रोसॉफ्ट रक्तचाप मापने वाला चश्मा बनाने में जुटी | Microsoft working on blood pressure measuring glasses | Patrika News
बॉडी एंड सॉल

माइक्रोसॉफ्ट रक्तचाप मापने वाला चश्मा बनाने में जुटी

माइक्रोसॉफ्ट अपने स्मार्ट ग्लासेज (चश्मा) की अगली पीढ़ी विकसित करने में जुटी है, जो रक्तचाप नापने के डिवाइस के रूप में काम करेगी।

Aug 19, 2018 / 10:33 am

जमील खान

Microsoft

माइक्रोसॉफ्ट अपने स्मार्ट ग्लासेज (चश्मा) की अगली पीढ़ी विकसित करने में जुटी है, जो रक्तचाप नापने के डिवाइस के रूप में काम करेगी। इसे ग्लाबेला नाम दिया गया है। इसे रक्तचाप को नापने वाले किसी अन्य डिवाइस की तुलना में पहनना और इस्तेमाल करना काफी आसान होगा। इस डिवाइस में ऐसे ऑप्टिकल सेंसर्स लगे हैं, जो यूजर्स से किसी प्रकार के इंटरैक्सन के बिना काम करता है।

Home / Health / Body & Soul / माइक्रोसॉफ्ट रक्तचाप मापने वाला चश्मा बनाने में जुटी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो