script

मुंह की बदबू को न करें नजरअंदाज, हो सकता है किसी बीमारी का संकेत

locationजयपुरPublished: Dec 05, 2019 03:45:43 pm

मुंह से बदबू किसी बीमारी का संकेत है जिसका निदान जरूरी है। मुंह से बदबू के कई कारण होते हैं।

मुंह की बदबू को न करें नजरअंदाज, हो सकता है किसी बीमारी का संकेत

mouth odor causes and treatment

मुंह से बदबू (हैलीटॉसिस) एक सामान्य समस्या है ये समझकर लोग इसे नजरअंदाज करते हैं। लेकिन मुंह से बदबू किसी बीमारी का संकेत है जिसका निदान जरूरी है। मुंह से बदबू के कई कारण होते हैं। मसूड़ों में सूजन या संक्रमण, दांतों में संक्रमण, मुंह का बार-बार पकना, कब्ज की समस्या, पाचन क्रिया खराब रहना इसका प्रमुख कारण है। इसके अलावा जो मधुमेह, किडनी और लिवर संबंधी रोगी होते हैं उनमें ये समस्या हमेशा बनी रहती है। मुंह से बदबू की तकलीफ दूसरों के साथ खुद के लिए भी बड़ी परेशानी खड़ी करती है। ऐसे में सबसे अहम होता है कि बीमारी का पता कर उसका इलाज कराया जाए जिससे दोनों का निदान हो सके।

इलायची, लौंग, त्रिफला, मुलेठी चबाने से मुंह की बदबू ठीक होती है। त्रिफला चूर्ण को रात के समय गर्म पानी में रख दें। सुबह उठते ही कुल्ला करें आराम मिलेगा। दिन में जब भी मौका मिले कर सकते हैं। त्रिफला चूर्ण के पानी से कुल्ला मसूड़ों की समस्या दूर करता है।

ट्रेंडिंग वीडियो