17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मरीज की देखभाल के लिए ऐसी हो नर्सिंग केयर, जानें इसके बारे में

मरीज की देखरेख करने के लिए एक सही नर्सिंग प्रोफेशनल की अावश्यकता होती है। बीमारी के दौरान कुछ गतिविधियां मरीज के लिए जरूरी होती हैं

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vikas Gupta

Nov 11, 2017

nursing-take-care-of-patient

मरीज की देखरेख करने के लिए एक सही नर्सिंग प्रोफेशनल की अावश्यकता होती है। बीमारी के दौरान कुछ गतिविधियां मरीज के लिए जरूरी होती हैं

मरीज की ऐसी स्थिति जिसमें वह चलने-फिरने, बैठने-उठने या अपने नियमित कार्य करने में असमर्थ होता है, तो उसे विशेषज्ञ नर्सिंग केयर लेने की सलाह देते हैं। मरीज की देखरेख करने के लिए एक सही नर्सिंग प्रोफेशनल की अावश्यकता होती है। बीमारी के दौरान कुछ गतिविधियां मरीज के लिए जरूरी होती हैं जो उसका ध्यान रखने वाले को पता होनी चाहिए। आइये जानते हैं इस बारे में विस्तार से....

उपस्थिति महसूस कराना
रोगी को असहज महसूस होने पर अपने पास कोई चाहिए होता है ताकि अपनी परेशानी व जरूरत जैसे खाने की चाह या दवा के बारे में बता कर सके। व सही समय पर मरीज को ये चीजें आसानी से मिल सके।
स्पर्श
परिवारजन या नर्स के सपोर्ट के लिए छूने से रोगी सकारात्मक व सुरक्षित महसूस करता है। इस दौरान होने वाले आई कॉन्टैक्ट से मरीज अपनी बात केयर करने वाले के आसानी से बता देता है।
बात सुनना
अक्सर परिवारजन रोगी की बातों को सुनकर भी अनसुना कर देते हैं। लेकिन नर्सिंग केयर में उसकी बातों को सुनने से वह खुद को रिलैक्स महसूस करता है।
पेशेंट को जानें
परिवारजन या देखभाल के लिए रखी गई नर्स को अपने पेशेंट को जानना जरूरी है ताकि सेहत में हो रहे बदलावों को पहचानकर उपचार में बदलाव कर सकें।
सकारात्मक सोच
कई शोधों में सामने आया है कि ईश्वर में विश्वास रखना व सकारात्मक सोच रखने से रोगी की शारीरिक और मानसिक स्थिति में काफी सुधार हो सकता है।
अपनी बात रखना
रोगी की देखभाल के दौरान नर्स इस बात को ध्यान में जरूर रखे किवह रोगी और उसके परिवार के सदस्यों से उसकी सेहत से जुड़ी अहम बातों को न छिपाए।
गोपनीयता
सेहत में सुधार लाने के लिए जरूरी है कि मानसिक या शारीरिक रूप से आघात पहुंचाने वाली बातों को कुछ समय के लिए रोगी से गोपनीय रखे।