
अंग कटने पर जितनी जल्दी हो सके व्यक्ति को अस्पताल ले जाएं क्योंकि रक्तसंचार कम होता जाता है।
हैंड सर्जरी के क्या मायने हैं ?
हैंड सर्जरी अस्थि रोग विभाग का एक अंग है, जिसमें कंधे के नीचे के हाथ की सभी तकलीफों और चोटों का इलाज होता है।
हाथ में चोट लगने (पूर्णतया कटने) पर क्या करें ?
कटे हुए भाग को खाली पॉलीथिन में रखकर बांध दें और उसे आईस बॉक्स या अन्य किसी बॉक्स में आधा बर्फ और आधा पानी भरकर रखें व सील कर दें।
हाथ कटने पर समय का क्या महत्व है ?
हाथ कटने पर जितनी जल्दी हो सके व्यक्ति को अस्पताल ले जाएं क्योंकि रक्तसंचार कम होता जाता है। अंगुली कटने पर 18 से 20 घंटे व बाजू कटने पर चार से छह घंटे के अंदर मरीज को अस्पताल ले जाना चाहिए।
रास्ते में मरीज को क्या-क्या देखभाल करनी चाहिए ?
व्यक्ति को कुछ भी खाने या पीने के लिए नहीं दें। अस्पताल व डॉक्टर को पूर्व सूचना दें ताकि समय पर इलाज शुरू हो सके।
शरीर के जख्मी भाग की देखभाल कैसे करें ?
जहां से हाथ कटा हो उस भाग को भीगे हुए कपड़े से ढक दें व दबाव बनाए रखें। खून की नसों को बांधने की कोशिश न करें।
हाथ या कटे हुए अंग की जुडऩे की संभावना कितनी होती है ?
ऐसे 60-70 प्रतिशत मामलों में क्षतिग्रस्त हिस्सा कुचल जाता है और पुन:संचार के लायक नहीं रहता है। बाकी 30 प्रतिशत में मरीज के किस हिस्से में चोट लगी है व मरीज के अस्पताल पहुंचने में लगे समय पर निर्भर करता है।
हाथ नहीं जुड़ने की स्थिति में क्या संभावना रहती है ?
ऐसी स्थिति के लिए कृत्रिम अंगों के विभिन्न प्रकार उपलब्ध हैं। लेकिन प्राकृतिक हाथ जैसा कोई कृत्रिम अंग अभी तक उपलब्ध नहीं है।
Published on:
30 Nov 2018 01:51 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉडी एंड सॉल
स्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
