
Pimple is cured by water hyacinth
शरीर के किसी भी हिस्से में फोड़े-फुंसी निकलने लगते हैं। यह शरीर के बाहरी हिस्से की त्वचा में होते हैं। बालतोड़ से भी फोड़े-फुंसी निकलने की दिक्कत हो सकती है।
कारण- गंदगी यानी हाइजीन की कमी के कारण, बैक्टीरियल इंफेक्शन होने से, लिम्फ नलिकाओं में रुकावट आने के कारण, शरीर में विषैले तत्त्वों का होना आदि।
आयुर्वेदिक उपचार- कलिहारी की जड़ को घिसकर उसका लेप लगाने और सीताफल की पत्तियों को पीसकर लेप या फिर जलकुम्भी को पीसकर लेप बनाकर फोड़े पर लगाना भी फायदेमंद होता है। गर्म और ठंडे पानी की पट्टी थोड़ी-थोड़ी देर रखने से भी आराम मिलेगा। इससे फोड़े-फुंसी ठीक हो जाएंगे।
आहार- अगर बार-बार फोड़े-फुंसी की समस्या रहती है तो आहार पर ध्यान रखें। हरी और नारंगी सब्जियां और मौसमी फल, प्याज, लहसुन, बादाम, अलसी, अखरोट, कद्दू के बीज, हल्दी, तुलसी, अदरक, आंवला लेना ठीक रहता है। शक्कर, जंक फूड, रेड मीट, दूध, चाय कॉफी आदि का परहेज करना चाहिए।
Published on:
16 Nov 2019 08:25 pm

बड़ी खबरें
View Allबॉडी एंड सॉल
स्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
