scriptPrenatal Smoke: मत कीजिए धूम्रपान, बेटी को मां बनने में हाे सकती है परेशानी | Prenatal Smoke: Smoking In Pregnancy May Harm Daughter's Fertility | Patrika News

Prenatal Smoke: मत कीजिए धूम्रपान, बेटी को मां बनने में हाे सकती है परेशानी

locationजयपुरPublished: Sep 21, 2019 01:31:54 pm

Prenatal Smoke: गर्भवती महिलाओं को धूम्रपान करने की आदत उनके लिए ही नहीं बल्कि उनके गर्भ पल रहे बच्चे के लिए भी बेहद खतरनाक साबित हाे सकता है, खासकर बेटी के लिए

Prenatal Smoke May Harm Your Daughter's Fertility

Prenatal Smoke: मत कीजिए धूम्रपान, बेटी को मां बनने में हाे सकती है परेशानी

Prenatal Smoke: गर्भवती महिलाओं को धूम्रपान करने की आदत उनके लिए ही नहीं बल्कि उनके गर्भ पल रहे बच्चे के लिए भी बेहद खतरनाक साबित हाे सकता है, खासकर बेटी के लिए। एक नई रिसर्च में ये चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। अध्ययन से पता चलता है कि धूम्रपान करने वाली गर्भवती महिलाएं न केवल खुद को बल्कि अपनी बेटी की प्रजनन क्षमता को भी नुकसान पहुंचा सकती हैं। वैज्ञानिकों का कहना है कि तंबाकू में ऐसे विषाक्त पदार्थ होते हैं जो गर्भ में रहने वाली लड़कियों को “मर्दाना” यानि पुरूष के गुणाें वाला बनाते हैं।
तुर्की की शोध टीम के अनुसार, धूम्रपान करने वाली महिलाओं की बेटियों में मुख्य ताैर पर पुरुष सेक्स हार्मोन – टेस्टोस्टेरोन ( Testosterone ) के उच्च होने के संकेत मिले। जाेकि आगे जाकर उनकी प्रजनन क्षमता काे कमजाेर करने के लिए काफी है।
शोधकर्ताओं ने कहा कि गर्भावस्था के दौरान धूम्रपान ( Prenatal Smoke ) को लंबे समय तक स्वास्थ्य के लिए वर्जित माना गया है, लेकिन नए शोध से लंबी अवधि के लिए इसके प्रभाव का पता चलता है। गर्भावस्था के दौरान धूम्रपान को प्रीमैच्योर डिलीवरी का सबसे बड़ा कारण माना जाता है। प्रीमैच्योर बच्चाें में विकलांगता और जल्दी मृत्यु होने की संभावना अधिक होती है।
सिगली स्टेट ट्रेनिंग हॉस्पिटल के शोधकर्ताओं ने 100 से अधिक नवजात शिशुओं – 56 महिलाओं और 64 पुरुषों का अध्ययन किया। शाेध में प्रतिभागियाें के एनोजिनिटल डिस्टेंस (एजीडी) ( Anogenital Distance – AGD) को मापा, जो कि जननांग व गुदा के बीच का स्थान है – यह टेस्टोस्टेरोन के स्तर काे बताता है।
शाेध में पाया गया कि प्रसवपूर्व धुएं के संपर्क में आने वाली महिला शिशुओं में एजीडी की लंबाई काफी अधिक थी। मातृ धूम्रपान के संपर्क में आने वाली लड़कियों के एजीडी में यह वृद्धि, अत्यधिक टेस्टोस्टेरोन से हाेने वाली समस्याओं की ओर संकेत करती है, जिससे उनमें कम या लम्बे समय के लिए मेटाबॉलिज्म ( Metabolism) और प्रजनन ( Fertility ) संबंधी समस्याओं का जोखिम पैदा हाे सकता है।”
शोधकर्ताओं ने कहा कि AGD भ्रूण के एण्ड्रोजन एक्सपोजर ( Androgen Exposure ) और अंतर्गर्भाशयी मस्क्यूलाइजेशन ( Intrauterine Masculinization ) का एक महत्वपूर्ण बायोमार्कर है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो