
रोजमेरी में पाया जाने वाला 'कार्नोसिक एसिड दिमाग को शांत रखने में मदद करता है
एक शोध में पता चला कि रोजमेरी के फूल की सुगंध याद्दाश्त बढ़ाती है। हमारे नाक में सेंट रिसेप्टर्स होते हैं जो हिप्पोकैंस को मैसेज भेजते हैं, दिमाग का यही हिस्सा मेमोरी पर असर डालता है। कुछ लोगों पर अध्ययन करने पर सामने आया कि जिन्हें सुगंध वाले कमरे में रखा गया उनका हिप्पोकैंस भाग सक्रिय हुआ व याद्दाश्त अन्य की तुलना में 15% तक बढ़ गई।
एक्सपर्ट की राय : नेचुरोपैथी विशेषज्ञ के अनुसार रोजमेरी में पाया जाने वाला 'कार्नोसिक एसिड दिमाग को शांत रखने में मदद करता है। जिससे मेमोरी न्यूरॉन्स एक्टिव होते हैं और याद्दाश्त बढ़ती है। इसका तेल भी मददगार होता है।
रोजमेरी के अन्य फायदे -
रोजमेरी पाचन समस्याओं को दूर करने के लिए भी फायदेमंद है। दिल की धड़कन, पेट की गैस, लीवर और पित्ताशय की परेशानियां, ब्लडप्रेशर, गठिया आदि के उपचार में भी रोजमेरी लाभकारी होता है। रोजमेरी का उपयोग महिलाओं के मासिक धर्म प्रवाह और गर्भपात की समस्या के लिए भी किया जाता है।
Published on:
11 Jun 2019 02:27 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉडी एंड सॉल
स्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
