
Setubandhasan
अगर आप रोज-रोज के कमरदर्द
से परेशान हैं तो सेतुबंधासन आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। जानते हैं इसके
बारे में-
लाभ: कमरदर्द, पीठ में अकड़न, थायरॉइड, पेट के निचले हिस्से में दर्द
और गर्भवती महिलाओं के लिए यह आसन लाभकारी है।
ऎसे करें: सबसे पहले पीठ के
बल सीधे होकर लेट जाएं। घुटनों को मोड़ लें। दोनों हाथों को सीधा रखकर हथेलियों को
जमीन पर टिकाएं। अब कमर के निचले हिस्से को सांस भरते हुए ऊपर की तरफ उठाएं।
क्षमतानुसार थोड़ा रूकें व सांस को रोककर रखें। फिर सांस को छोड़ते हुए धीरे-धीरे
वापस मुद्रा में आ जाएं। इस क्रम को 2-5 बार दोहराएं।
सावधानी: नौ साल से
कम उम्र के बच्चे इसे न करें। आमतौर पर इसे सुबह खाली पेट करना बेहतर है। अधिक
परेशानी होने पर दिन में दो बार भी किया जा सकता है। इसे दूसरी बार खाने के करीब
तीन घंटे बाद ही करें।
ध्यान रहे: सर्वाइकल की समस्या व चक्कर आने की
स्थिति में अभ्यास न करें।
डॉ. शिवरतन मीणा, योग
विशेषज्ञ
Published on:
05 Aug 2015 04:02 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉडी एंड सॉल
स्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
